नाबालिग रेप पीड़िता पर बनाया समझौते का दबाव, कोर्ट में गवाही से 5 दिन पहले दी ये सजा

यूपी के हापुड़ में एक रेप पीड़िता पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है। आरोप है कि पीड़ित पक्ष पर समझौते के लिए दबाव बनाया जा रहा था। जिसको लेकर आरोपी पक्ष ने पहले पीड़िता के साथ मारपीट की, उसके बाद तेजाब से हमला कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 3, 2020 4:54 AM IST

हापुड़ (Uttar Pradesh). यूपी के हापुड़ में एक रेप पीड़िता पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है। आरोप है कि पीड़ित पक्ष पर समझौते के लिए दबाव बनाया जा रहा था। जिसको लेकर आरोपी पक्ष ने पहले पीड़िता के साथ मारपीट की, उसके बाद तेजाब से हमला कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

क्या है पूरा मामला
मामला बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जानकारी के मुताबिक, जून 2019 में दिलशाद नाम के युवक ने गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की के साथ रेप किया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे ​गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फिलहाल, वो जेल में हैं। मामले में 7 फरवरी को कोर्ट में पीड़िता की गवाही होनी है। बताया जा रहा है कि आरोपी पक्ष पीड़िता पर राजीनामा के लिए दबाव बना रहा था। इनकार करने पर रविवार को पीड़िता के साथ मारपीट की गई और तेजाब से हमला कर दिया गया। जिसमें वह बुरी तरह झुलस गई। 

पुलिस का क्या है कहना
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया, पीड़ित और आरोपी पक्ष दोनों पड़ोसी हैं। रविवार को कूड़ा डालने को लेकर महिलाओं में विवाद हुआ। पहले मारपीट की गई। फिर पुरुषों में विवाद बढ़ा। इसी दौरान नाबालिग लड़की पर एसिड अटैक हुआ। जिसमें लड़की घुटने के नीचे झुलसी है। जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश है। आरोपी पक्ष ने पहले रेप का केस दर्ज कराया था, जो जांच में झूठा पाया गया। इसके बाद दूसरे पक्ष ने भी रेप का केस दर्ज कराया। इसका आरोपी जेल में है। फिलहाल, जांच की जा रही है। 

Share this article
click me!