SSP आवास के पास दुष्कर्म पीड़िता पर एसिड अटैक,दारोगा की पत्नी पर आरोप

Published : Feb 27, 2020, 12:36 PM IST
SSP आवास के पास दुष्कर्म पीड़िता पर एसिड अटैक,दारोगा की पत्नी पर आरोप

सार

मेरठ में दुष्कर्म पीड़िता पर SSP आवास के पास एसिड से अटैक किया गया। हालांकि पीड़िता ने हमलावरों से खुद के बचाव का भरपूर प्रयास किया। जिसके बाद एसिड पीड़िता के हांथ व शरीर पर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पीड़िता ने एक दारोगा की पत्नी को इसके लिए आरोपी बताते हुए तहरीर दी है

मेरठ(Uttar Pradesh ). मेरठ में दुष्कर्म पीड़िता पर SSP आवास के पास एसिड से अटैक किया गया। हालांकि पीड़िता ने हमलावरों से खुद के बचाव का भरपूर प्रयास किया। जिसके बाद एसिड पीड़िता के हांथ व शरीर पर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पीड़िता ने एक दारोगा की पत्नी को इसके लिए आरोपी बताते हुए तहरीर दी है। 

बता दें कि किठौर थाना क्षेत्र निवासी युवती ने 2018 में मेरठ के पल्लवपुरम थाने में तैनात एक दारोगा पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इसके कुछ समय बाद पीड़िता ने दौराला थाने में दारोगा के परिवार पर हमला करने और अपहरण करने का मुकदमा भी दर्ज कराया। पीड़िता के मुताबिक समझौते का दबाव बनाने के लिए दारोगा की पत्नी ने 2018 में ही उसके भाई पर उससे दुष्कर्म करने का मुकदमा सिविल लाइन थाने में दर्ज कराया था। इसमें उसे भी आरोपित बनाया था। इस मामले में उसका भाई और वह जेल गए थे। कुछ समय पहले ही वह जमानत पर रिहा हुई है। 

जबरन तेज़ाब पिलाने की कोशिश का आरोप 
रेप पीड़िता का आरोप है कि बुधवार को वह दोपहर बाद जा रही थी उसी समय SSP आवास के पास पीछे से स्कूटी पर आए दो युवकों ने उसे रोक लिया। युवकों ने उसे जबरन तेजाब पिलाने का प्रयास किया। विरोध करने पर तेजाब उसके हाथ और शरीर पर गिर गया। आसपास के लोगों को आता देखकर हमलावर भाग गए। पीड़िता ने थाने पहुंचकर जानकारी दी। सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। 

दारोगा की पत्नी पर लगाया आरोप
पीड़िता का आरोप है कि वारदात के समय आरोपित दारोगा की पत्नी भी युवकों के साथ थी। वह युवकों को नहीं जानती पर दारोगा की पत्नी को उसने पहचान लिया था। वह युवकों से उसपर तेजाब फेंकने के लिए कह रही थी। उसने दारोगा की पत्नी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जौनपुर में खौफनाक हत्याकांड, बेटे ने मां-बाप को काट डाला, शव नदी में फेंके
वाराणसी में पिता की बेबसी : फूल से 10 साल के बेटे के शव को बीच सड़क पर रखा