इस एक्टर की फोटो हुई वायरल, कभी नहीं मिलता था दो वक्त का खाना-सिर छुपाने की जगह

सरदार पटेल की जयंती पर फोटो वायरल होने के बाद एक्टर और बीजेपी सांसद रवि किशन ने अपनी सफाई पेश की है। ट्वीट कर उन्होंने लिखा- भारत माता की जय बोल रहा था। कांग्रेस और विपक्षी पार्टी ने वायरल कर दिया।

Asianet News Hindi | Published : Nov 1, 2019 9:07 AM IST / Updated: Nov 01 2019, 02:43 PM IST

गोरखपुर (Uttar Pradesh). सरदार पटेल की जयंती पर फोटो वायरल होने के बाद एक्टर और बीजेपी सांसद रवि किशन ने अपनी सफाई पेश की है। ट्वीट कर उन्होंने लिखा- भारत माता की जय बोल रहा था। कांग्रेस और विपक्षी पार्टी ने वायरल कर दिया। मुझे गाली और अनाप-शनाप शब्दों से नवाजने लगे। भारत माता की जय लो एक बार और बोल दिया। 

सरदार पटेल की प्रतिमा के साथ फोटो हुई वायरल
सरदार पटेल की जयंती पर पूरे देश में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दौड़ सरदार वल्लभभाई पटेल चौराहा काली मंदिर पर संपन्न हुई। यहां सांसद ने पटेल की प्रतिमा के माल्यार्पण किया साथ ही जोश के साथ भारत माता की जय के नारे लगाए। इस दौरान सांसद पटेल की प्रतिमा के साथ ऐसे खड़े थे मानों कोई पहलवान। यही फोटो सोशल मीडिया पर काफी वासरल हुई। 

Latest Videos

रात में पेट भरने के लिए बड़ा पाव खाता था ये एक्टर
17 जुलाई 1969 को यूपी के जौनपुर में जन्मे रवि किशन फेमस भोजपुरी एक्टर हैं। यही नहीं इन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। बिग बॉस के घर में भी जा चुके हैं। वर्तमान में ये गोरखपुर से बीजेपी सांसद हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब इनके पास न खाने के लिए दो वक्त की रोटी थी और न सिर छुपाने के लिए छत। एक इंटरव्यू में रवि ने कहा था, 1990 में जब घर छोड़कर मुंबई आया तो यहां दो समय की रोटी के लिए मैं रोज काम ढूंढता था। जिस दिन काम मिल जाता, उस दिन भर पेट खाता, नहीं तो भूखे पेट ही रात बितानी पड़ती थी। कुछ पैसा कमाकर मुंबई की एक चॉल में डेरा जमा लिया। ज्यादातर रातें मैंने दो रुपए का बड़ा पाव खाकर बिताई। 

सलमान की फिल्म से हुए फेमस
रवि ने कहा था, काफी संघर्ष के बाद 1991 में मुझे फिल्म 'पितांबर' में काम करने का मौका मिला। हालांकि, वो कुछ खास नहीं चली। 1994 में काजोल के साथ फिल्म 'उधार की जिंदगी' और 1996 में शाहरुख खान के साथ फिल्म 'आर्मी' में काम किया। यहां से मेरी लाइफ ठीक-ठाक चलने लगी। इसके बाद साल 2003 में सलमान खान के साथ फिल्म 'तेरे नाम' में काम किया। यहां से मुझे पहचान मिली। इस फिल्म में मैं पंडित रामेश्वर के रोल में था। इसके बाद ही मुझे इसी साल भोजपुरी की पहली फिल्म 'सईयां हमार' में काम करने का मौका मिला। 

रामलीला में सीता का रोल करता था ये एक्टर
रवि के मुताबिक, गांव में कभी-कभी मैं रामलीला में सीता का रोल करते थे। मैं बचपन से ही दिखने में सुंदर था, इसलिए गांव के लोग ज्यादातर महिला का रोल देते थे। पिताजी को ये पसंद नहीं था कि बेटा पढ़ने-लिखने की जगह नाटक में एक्टिंग करे। एक दिन उन्होंने मुझे पीटने का मूड बना लिया। मां ने बहुत समझाया लेकिन वो नहीं मानें। जिसके बाद मां ने कहा कि बेटा जान बचाकर यहां से भाग जाओ और मैं मुंबई पहुंच गया। मैंने अपने पिताजी की पसंद से शादी की। पिताजी को डर लगता था कि मैं किसी हीरोइन से शादी न कर लूं। जब मैं स्टार बन गया तो पिताजी बहुत खुश हुए।

Share this article
click me!

Latest Videos

दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
'दलालों और दामादों...' कांग्रेस को तीर की तरह चुभेगा PM Modi का यह बयान । Haryana Election
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt