प्रशासन ने यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए कसी कमर, 152 केंद्रों पर 76653 परीक्षार्थी होंगे शामिल

यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। 152 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर लगाए गए हैं। बोर्ड की परीक्षा दो पालियों में कराने का फैसला लिया गया है। 

मथुरा: उत्तर प्रदेश में 24 मार्च 2022 से यूपी में बोर्ड परीक्षा शुरू हो रहीं हैं। परीक्षाओं की तैयारियां जिला प्रशासन ने कर ली हैं। जिले में 152 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत जिले को 5 जोन और 16 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर लगाए गए हैं। नकल रोकने के लिए जिला प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है। बोर्ड परीक्षा केंद्रों से 200 मीटर के दायरे में किसी भी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं है। 

परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर
यूपी में बोर्ड परीक्षाऐं 24 मार्च 2022 से शुरू हो रही हैं। परीक्षाओं को नकल विहीन और सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने खाका तैयार कर लिया है। 24 मार्च से शुरू होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की जानकारी देते हुए डीआईओएस मथुरा डॉ राजेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में 152 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें 50 संवेदनशील और 5 अतिसंवेदनशील केंद्र रखे गए हैं। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 

Latest Videos

परीक्षा केंद्रों को 5 जोन और 16 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। वही सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा के दरमियान मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि 6 सचल दल की टीम का गठन किया गया है जो कि बोर्ड परीक्षाओं के समय जिले में नकल रोकने के लिए सतर्क रहेंगे। डीआईओएस ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर लगाए गए हैं। मथुरा के साथ-साथ लखनऊ से भी सभी परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग लगातार होती रहेगी। 

इन दो पालियों में होंगी बोर्ड परीक्षा
डॉ राजेंद्र ने बताया कि बोर्ड परीक्षा दो पालियों में होंगी। पहली पाली में हाई स्कूल के छात्र सुबह 8 बजे से सुबह 11:15 तक छात्र-छात्राएं परीक्षा देने के लिए आएंगे। वहीं दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक छात्र-छात्राएं परीक्षा दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि दोनों पारियों में 15-15 मिनट का टाइम छात्रों को पेपर पढ़ने के लिए और एग्जामिनेशन पुस्तिका को भरने के लिए दिया गया है। उन्होंने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराना हमारा दायित्व है। 

76653 छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षा
डीआईओएस मथुरा डॉक्टर राजेंद्र सिंह ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार हाई स्कूल में 27197 छात्र और 15747 छात्राएं भाग लेंगी। जबकि इंटरमीडिएट में 12530 बालिकाएं और 21179 बालक परीक्षा में बैठेंगे। उन्होंने बताया कि हाई स्कूल में संस्थागत छात्र छात्राएं 42860 हैं और व्यक्तिगत 84 हैं। वहीं इंटरमीडिएट में संस्थागत छात्र छात्राएं 32574 है तो व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं की संख्या 1135 है।

हरदोई में विधान परिषद चुनाव में बीजेपी के अशोक अग्रवाल की जीत हुई तय, सपा प्रत्याशी ने वापस लिया पर्चा

नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे रमापति शास्त्री, 17 वरिष्ठ नेताओं में से बनाए गए प्रोटेम स्पीकर

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी