जेल में बंद पत्रकारों से मिलने पहुंचे सपा नेताओं को प्रशासन ने किया बाहर, इजाजत न मिलने पर हुए वापस

Published : Apr 18, 2022, 07:23 PM IST
जेल में बंद पत्रकारों से मिलने पहुंचे सपा नेताओं को प्रशासन ने किया बाहर, इजाजत न मिलने पर हुए वापस

सार

उत्तर प्रदेश के जिले बलिया में बोर्ड परीक्षा के दौरान पेपर लीक मामले में आजमगढ़ जिला कारागार में बंद तीन पत्रकारों से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा नेता मुलाकात मुलाकात करने पहुंचा लेकिन जेल प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। 

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बलिया में बोर्ड परीक्षा के दौरान पेपर लीक मामले में आजमगढ़ के जिला कारागार में बंद तीन पत्रकारों से मिलने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा के बड़ी संख्या में विधायक व जिलाध्यक्ष जेल पहुंचे। बंद पत्रकारों से मिलने पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं को जेल अधीक्षक ने मिलने की अनुमति नहीं दी। इस वजह से सपा के विधायकों को जेल से बिना मिले ही बेरंग वापस लौटना पड़ा। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने यूपी सरकार पर जमकर निशााना साधा।  सपा नेताओं का कहना है कि यह सरकार हिटलरशाही पर उतारू है और लोकतंत्र की हत्या कर रही है।

यूपी सरकार हिटलरशाही पर है उतारू
बलिया में बोर्ड परीक्षा के दौरान पेपर लीक मामले में आजमगढ़ जिला कारागार में बंद तीन पत्रकारों से मिलने के लिए सपा का एक प्रतिनिधि मंडल जिला कारागार पहुंचने पर इजाजत नहीं मिलने पर सपा का प्रतिनिधि मंडल बेरंग तो वापस लौट ही लेकिन इसके साथ ही सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने प्रदेश सरकार पर लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या करने का आरोप लगाया है। 
हवलदार यादव का कहना है कि यह सरकार हिटलरशाही पर उतारू है। संविधान में प्रदत्त अधिकारों को कुचल रही है। 

पुलिस प्रशासन के जरिए डरा धमका रहे
सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव कहते है कि कोई व्यक्ति सरकार की जन नीतियों का विरोध कर रहा है या शासन प्रशासन के भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है तो उसके विरुद्ध फर्जी मुकदमे दर्ज कर जेल में डाल दिया जा रहा है। इतना ही नहीं आज अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को पुलिस प्रशासन के जरिए दमनकारी रवैया से डराया धमकाया जा रहा है। साथ ही बिना साक्ष्य व सबूत देखें बुलडोजर का भय पैदा कर दिया जा रहा है।

देश में अघोषित आपातकाल है लागू 
पत्रकारों से मिलने की अनुमति न मिलने पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष यही नही रूके। आगे कहते है कि आज देश में अघोषित आपातकाल लागू है। पत्रकारिता जो चौथा स्तंभ माना गया है उसको भी स्वतंत्र नहीं रहने दिया जा रहा है। जिन जिलों में सपा के लोग जीते हैं वहां के अधिकारियों का तबादला कर उनका मनोबल तोड़ने का काम किया जा रहा है। पर सपा जनहित के मुद्दों को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी। 

पत्रकारों से उनके परिवार के लोग मिल सकते
जानकारी के अनुसार सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के नेतृत्व में सपा विधायकों का प्रतिनिधिमण्डल बलिया में बोर्ड परीक्षा का पर्चा लीक मामले में गिरफ्तार पत्रकारों से मिलने सोमवार को जिला कारागार इटौरा पहुंचा प्रतिनिधि मण्डल में निजामाबाद विधायक आलमबदी आजमी, जिला उपाध्यक्ष विवेक सिंह, गोपालपुर विधायक नफीस अहमद, सामयिक कारवां के संपादक डॉ रविंद्र नाथ राय को जेल अधीक्षक ने पत्रकारों से मिलने की अनुमति नहीं दी। जेल अधीक्षक ने सपा नेताओं के आने पर बताया कि पत्रकारों से केवल उनके परिवार वाले ही मिल सकते हैं। जिसके बाद प्रतिनिधि मंडल वापस लौट गया।

दिल्ली हिंसा पर बीजेपी विधायक विक्रम सैनी का बयान, बोले- ऐसे लोगों की मुंडी पकड़कर ढंग से होनी चाहिए ठुकाई

दूल्हे के जयमाला पहनाते ही दुल्हन ने कर दी 'थप्पड़ों की बरसात' पुलिस ने समझौता करवा फिर शुरू कराई रस्में

बहन से प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर हुई थी किशोर की हत्या, सिर कलम करने वाले आरोपी नदीम और फैजल गिरफ्तार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kanpur Weather Today: क्या कानपुर में आज बढ़ेगी ठंड? 23 जनवरी का मौसम अपडेट
Prayagraj Weather Today: 23 जनवरी को प्रयागराज में बढ़ेगी ठंड! जानिए संगम क्षेत्र का मौसम अपडेट