यूपी ATS की स्पेशल कोर्ट ने आफताब को सुनाई 5 साल की सजा, सेना की जासूसी करते हुए 2017 में भी हुआ था गिरफ्तार

Published : Jul 03, 2022, 02:20 PM IST
यूपी ATS की स्पेशल कोर्ट ने आफताब को सुनाई 5 साल की सजा, सेना की जासूसी करते हुए 2017 में भी हुआ था गिरफ्तार

सार

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के जासूस आफताब अली को कोर्ट ने 5 साल के कारावास की सजा सुनाई है। सेना की जासूसी करते हुए 2017 में ATS ने उसे गिरफ्तार किया था। वह सेना ही हर मूवमेंट की  ISI हैंडलर को दे रहा था। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश एटीएस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के जासूस आफताब अली को कोर्ट ने 5 साल के कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी अफताब अली अयोध्या का रहने वाला है। सेना की जासूसी करते हुए साल 2017 में यूपी एटीएस ने अयोध्या से गिरफ्तार किया था। इतना ही नहीं वह लखनऊ व अयोध्या में सेना के मूवमेंट की जानकारी भी देता था। उसका नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास के अफसर मेहरबान अली के संपर्क में भी था। दिल्ली में पाकिस्तानी हाई कमीशन से संपर्क होने के बाद वह यही से आर्मी बटालियन के हर मूवमेंट, उनकी पोस्टिंग, ट्रेन से आने-जाने के समय जैसी सूचनाएं पाकिस्तान भेजता रहा।

सेना के हर मूवमेंट की जानकारी ISI को था देता
यूपी एटीएस ने तीन मई 2017 को अफताब को गिरफ्तार किया था। वो पाकिस्तान के लिए भारतीय सेना की जासूसी कर रहा था। सेना के हर गतिविधि की जानकारी ISI हैंडलर को दे रहा था। इतना ही नहीं पाकिस्तान में रिश्तेदारियां है या जो सांस्कृतिक या धार्मिक रूप से पाकिस्तान से जुड़े हैं, उन्हें भी अपने साथ मिलाने का प्रयास कर रहा था। गिरफ्तारी के बाद हुई जांच में पता चला कि आफताब को हवाल के जरिए पाकिस्तान से फंडिंग हो रही थी। जांच में इसका भी खुलासा हुआ कि वह पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी मेहरबान अली के संपर्क में था। वो अयोध्या (फैजाबाद) का रहने वाला है।

दूतावास के जरिए सूचनाएं पहुंचाता था पाकिस्तान
पाकिस्तानी दूतावास के अफसर मेहरबान के जरिये वो सेना की गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान भेजता था। इसके बदले मेहरबान उसे फंड दिलाता था। इस खुलासे के बाद भारत सरकार ने मेहरबान को वापस पाकिस्तान भेज दिया था। दूतावास के अधिकारी की मदद से ही 9 मई 2016 को आफताब अटारी बार्डर से कराची (पाकिस्तान) गया था। यहां से ट्रेनिंग लेने के बाद वह 28 जून 2016 को भारत वापस लौटा था। वहां से वापस आने के बाद दिल्ली में पाकिस्तानी हाई कमीशन से संपर्क किया और लगातार वहां से जुड़ा रहा। 

अलग-अलग अपराध के लिए तय हुई सजाएं
धारा 420 IPC, 120बी IPC के लिए 5 वर्ष का सश्रम कारावास; धारा-468 IPC, 120बी IPC के लिए 5 वर्ष का सश्रम कारावास; धारा 3/4 शासकीय गोपनीयता अधिनियम,120बी IPC के लिए 5 वर्ष व 3 माह का सश्रम कारावास; धारा-5/4 शासकीय गोपनीयता अधिनियम सपठित धारा 120बी IPC के लिए 3 वर्ष का सश्रम कारावास; धारा- 9/4 शासकीय गोपनीयता अधिनियम,120बी IPC के लिए 5 वर्ष व 3 माह का सश्रम कारावास; धारा-17 विधि विरुद्ध क्रिया-कलाप अधिनियम, 120बी IPC के लिए 5 वर्ष का सश्रम कारावास; धारा-18 विधि विरुद्ध क्रिया-कलाप अधिनियम, 120बी IPC के लिए 5 वर्ष का सश्रम कारावास। इन सभी अलग-अलग अपराध के लिए तय हुई सजा में कुल 5 वर्ष, 3 माह का कारावास व 4800 रुपये के अर्थ दण्ड से अफताब अली को दण्डित किया गया है।

लखीमपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में मासूम समेत चार की मौत

24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने सुलझाई दुष्कर्म की गुत्थी, मासूम बच्ची को देर रात अगवा कर ले गया था आरोपी

पीलीभीत: खाली प्लॉट में खेल रही किशोरी को खेत में ले जाकर किया सामूहिक दुष्कर्म, 1 महीने बाद दर्ज हुई FIR

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP AI & Health Innovation Conference में बोले एक्सपर्ट- 'फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को सशक्त बनाए तभी सफल होगा AI'
Gorakhpur Mahotsav 2026: बॉलीवुड नाइट के लिए पहुंचे सिंगर बादशाह, CM योगी से की शिष्टाचार भेंट