नोएडा: मदद के बहाने किशोरी को ले गया युवक, मामा के साथ मिलकर किया सामूहिक दुष्कर्म, 3 महीने बाद हुई गिरफ्तारी

ऐसे में बीते समय में प्रदेश के भीतर तेजी के साथ बढ़े दुष्कर्म (Rape) जैसे बड़े मामलों में भी गिरावत होती जा रही है। इसी से जुड़ा मामला यूपी के नोएडा (Noida) से सामने आया, जहां तीन माह पहले एक किशोरी के सामूहिक दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को सोमवार को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

नोएडा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्देश पर यूपी पुलिस (UP police) सक्रियता दिखाते हुए अपराधियों पर शिकंजा कसती चली जा रही है। ऐसे में बीते समय में प्रदेश के भीतर तेजी के साथ बढ़े दुष्कर्म (Rape) जैसे बड़े मामलों में भी गिरावत होती जा रही है। इसी से जुड़ा मामला यूपी के नोएडा (Noida) से सामने आया, जहां तीन माह पहले एक किशोरी के सामूहिक दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को सोमवार को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

मदद के बहाने अपने साथ ले गया था युवक 
नोएडा में फेस-1 थाना पुलिस ने एक किशोरी से कथित सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में फरार एक आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना फेस-1 के थानाध्यक्ष विरेश पाल गिरि ने बताया कि होली के दिन अपने चाचा के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रही एक किशोरी को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिसकी वजह से वे दोनों घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि इसी बीच अजय नामक युवक वहां आया और किशोरी की मदद करने के बहाने उसे अपने साथ ले गया। 

Latest Videos

मामा के साथ मिलकर आरोपी ने किया ता दुष्कर्म
इसके बाद पूरे मामले की जानकारी देते हुए उन्होनो बताया कि अजय ने अपने कुछ साथियों से साथ मिलकर उससे कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया। के थानाध्यक्ष विरेश पाल गिरि ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अजय को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन एक अन्य आरोपी राहुल फरार था जो अजय का मामा है। उन्होंने बताया कि राहुल को भी पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?