गंगा नदी में बह रहीं लाशें, सामने आ रही खौफनाक तस्वीरें,विपक्ष के निशाने पर यूपी सरकार

नदियों में सैकड़ों शव मिलने की घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि अंत्येष्टि की क्रिया मृतक की धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप सम्मान के साथ की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी मृतक की अंत्येष्टि के लिए जल प्रवाह की प्रक्रिया पर्यावरण के अनुकूल नहीं है। अंत्येष्टि क्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से आवश्यक वित्तीय सहायता भी दी जा रही है।

लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी से लेकर बिहार तक गंगा नदी में शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। कई जिलों में नदियों में शव बहाए जाने के बाद अब उन्नाव से भी खौफनाक तस्वीरें सामने आई हैं। उन्नाव में गंगा नदी के किनारे रेत में कई शव दफन कर दिए गए हैं। शव मिलने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम यहां पहुंची, जिसके बाद यहां रेत में कई शव दफन मिले। इसी बीच गाजीपुर के बाद बलिया और अब चंदौली में आधा दर्जन क्षत-विक्षत शव मिले हैं। ये शव धानापुर थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव के पास गंगा नदी में शव मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि शव कोरोना मरीजों के हो सकते हैं। दूसरी ओर विपक्ष भी इसे लेकर सरकार को घेरने में जुटा हुआ है। प्रियंका गांधी, संजय सिंह से लेकर अखिलेश यादव तक ने ट्टीट कर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। 

गाजीपुर में मिले थे 123 शव
गाजीपुर के धरम्मरपुर गंगा घाट के किनारे मंगलवार तक मिले 123 शवों को दफना दिया गया। ऐसे में अब लोगों ने राहत महसूस की है। 10 मई को गहमर थाना क्षेत्रों के प्रमुख गंगा घाटों पर शव मिले थे। 

Latest Videos

चंदौली में मिले आधा दर्जन लाश
धानापुर क्षेत्र के बड़ौरा गांव के पास एक के बाद एक कई शव गंगा में उतराते मिले। कुछ बहकर किनारे लग गए थे तो कुछ पानी में थे। इसकी सूचना मिलने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा मौके पर पहुंचे। साथ ही मौके पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। मौके पर पहुंचे अधिकारी शवों के डिस्पोजल में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि वाराणसी, चंदौली बॉर्डर पर स्थित सुजबाद गांव के किनारे भी गंगा नदी में पांच शव और बरामद हुए हैं, जिसके बाद वाराणसी से भी पुलिस और प्रसासनिक अमले के भी मौके पर पहुंचने की सूचना मिली है। वहीं, जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि गंगा नदी में शवों को न प्रवाहित करें।

बलिया में सात और शव मिले
बलिया में मंगलवार रात गंगा नदी के तटवर्ती इलाके से सात और शव मिले हैं। साथ ही नदी से निकाले गए शवों की कुल संख्या 52 हो गई है। हालांकि शवों का तत्काल अंतिम संस्कार करा दिया गया है।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान
नदियों में सैकड़ों शव मिलने की घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि अंत्येष्टि की क्रिया मृतक की धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप सम्मान के साथ की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी मृतक की अंत्येष्टि के लिए जल प्रवाह की प्रक्रिया पर्यावरण के अनुकूल नहीं है। अंत्येष्टि क्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से आवश्यक वित्तीय सहायता भी दी जा रही है।

प्रियंका गांधी ने न्यायिक जांच की किया मांग
कांग्रेस नेता और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी में गंगा नदी में तैर रहे शवों की न्यायिक जांच की मांग की है। उन्होंने कहा है कि जो हुआ वह अमानवीय और अपराधिक है। 

अखिलेश ने कहा-सरकार से जवाबदेही होनी चाहिए
पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि गंगा में तैरती हुई अस्थियां महज एक आंकड़ा नहीं हैं, वे किसी के पिता, माता, भाई और बहन हैं। जो कुछ हुआ है वह आपको आपके अंदर तक हिला देता है। इसकी उसी सरकार से जवाबदेही होनी चाहिए जो बुरी तरह से विफल कर चुकी है।

आप नेता ने ट्टीट किया वीडियो
आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उन्नाव की घटना से जुड़ा एक वीडियो ट्टीट किया है। साथ ही लिखा है कि एक तरफ़ नदी के घाटों पर बलिया,ग़ाज़ीपुर हमीरपुर,उन्नाव में सैकड़ों शव मिल रहे हैं। शवों को चील,कौवे,कुत्ते नोच रहे हैं।आपकी आँखों में बेबसी के आँसू हैं लेकिन बेशर्मी देखिये आपके घाव पर नमक छिड़कते हुए योगी मॉडल की तारीफ़ में ट्विटरबाज़ी हो रही है ट्रेण्ड कराया जा रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान