
लखीमपुर (उत्तर प्रदेश). कोरोना वायरस की दूसरी लहर खतरनाक दौर में पहुंची चुकी है। जहां किसी ने जरा सी भी लापरवाही की उसे संक्रमण अपनी चपेट में लेकर सांसे थम दे रहा है। ऐसा ही दिल झोकझोर देने वाली खबर यूपी के लखीमपुर से सामने आई है, जहां एक दुल्हन की शादी के 12 दिन के बाद मौत हो गई। यानि शादी के लाल जोड़े में उसकी अंतिम विदाई हुई। इस तरह कोरोना के कहर में एक नई नवेली दुल्हन अपनी जिंदगी शुरू करने से पहले ही जिदंगी की जंग हार गई।
शादी के 12 दिन बाद ही टूट गई जोड़ी
दरअसल, यह दुखद घटना लखीमपुर जिले के खीरी क्षेत्र के ईशवारा गांव की है। जहां 30 अप्रैल को शोभित और रूबी की शादी हुई थी। एक दिन बाद ही दूल्हा और दुल्हन संक्रमित हो गए। लेकिन दुल्हन की तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, पर वह उसे नहीं बचा सके। यानि शादी के 12वें दिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा दूल्हा
वहीं दूल्हे शेभित की की हालत भी अभी गंभीर बनी हुई है। वह कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है। लेकिन 12 दिन पहले वह जिस लड़की को अपनी जीवनसाथी बनाकर साथ लेकर आया था वह उसे छोड़कर अलविदा कह गई। बताया जा रहा है कि जब रूबी की तबीयत खराब हुई तो शोभित अपनी चिंता छोड़ पत्नी की देखरेख में लग गया। जिसके चलते उसकी तबीयत बिगड़ गई।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।