नोएडा: बुलडोजर एक्शन के बाद श्रीकांत त्यागी पर पुलिस ने घोषित किया इनाम, STF भी लगी पीछे

नोएडा की ओमेक्स सोसाइटी में महिला से विवाद के बाद श्रीकांत त्यागी पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है। 25 हजार का इनाम घोषित किए जाने के साथ ही उसके पीछे एसटीएफ भी लगी हुई है। उसकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। 

नोएडा: गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस ने ऐड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। सोमवार को सेक्टर-93 स्थित ओमेक्स सोसाइटी में आरोपी का अवैध निर्माण गिरा दिया गया है। इसी बीच  श्रीकांत त्यागी ने 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीम के अलावा स्पेशल टास्क फोर्स को भी लगाया गया है। सर्च में पता चला कि हरिद्वार में कुछ देर लिए श्रीकांत का फोन ऑन हुआ था लेकिन वह फिर से ऑफ हो गया। पुलिस आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर करने का दावा कर रही है। 

नहीं दिया जा रहा था मेंटेनेंस चार्ज, रुकवा दी जाती थी नोटिस
गौरतलब है कि नोएडा की सोसाइटी में अतिक्रमण को लेकर श्रीकांत त्यागी और महिला का विवाद हो गया था। विवाद के बीच खुद को बीजेपी नेता बताने वाले त्यागी ने जमकर गाली गलौज की थी और मारपीट पर भी वह उतारू हो गया था। आरोपी ने अपने फ्लैट के आस-पास जमकर अतिक्रमण कर रखा था और सोमवार को वहां पर बुलडोजर भी चला। इसी के साथ वह सोसाइटी का मेंटेनेंस चार्ज भी नहीं दे रहा था। यही नहीं अथॉरिटी के नोटिस को भी वह अपने रसूख पर रुकवा दिया करता था। 

Latest Videos

बदसलूकी का वीडियो सामने आने के बाद हरकत में आया प्रशासन
श्रीकांत त्यागी की ओर से किए गए अवैध निर्माण की शिकायत लोग 2019 से कर रहे थे। हालांकि उसके रसूख के चलते उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं होती थी। हालांकि जब महिला के साथ बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो प्रशासन भी हरकत में आ गया। इस बीच उसके समर्थकों के द्वारा जब सोसाइटी पहुंच हंगामा किया गया तो पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया। आनन-फानन में इसके अगले ही दिन प्रशासन ने बुलडोजर की मदद से अवैध निर्माण को भी हटवाया। इस कार्रवाई के बाद सोसाइटी के लोगों ने भी राहत की सांस ली। 

नोएडा: गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी पर एक्शन जारी, ओमैक्स सोसाइटी में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

श्रीकांत त्यागी के समर्थकों ने मचाया उत्पात, बीजेपी सांसद बोले- अपनी ही सरकार पर हो रही शर्मिंदगी

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा