लगातार हार के बाद अब निकाय चुनाव में भविष्य तलाश रही बसपा, मायावती ने बैठक में नेताओं को दिया ये मंत्र

यूपी की पूर्व सीएम और बसपा प्रमुख मायावती पार्टी कार्यालय में पदाधिकारयों के साथ बैठक कर रही हैं। लोकसभा चुनाव में बसपा मुस्लिम वोटरों को साधने की कोशिश कर रही हैं। बसपा निकाय चुनाव में अपने भविष्य की संभावनाओं को देख रही है।

आशीष पाण्डेय
लखनऊ
: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने आज यानि की शनिवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में पदाधिकारयों के साथ बैठक कर रही हैं। इस दौरान निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की जा रही है। मायावती ने पार्टी के सभी मंडल प्रभारियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में बामसेफ और पार्टी के जिलाध्यक्ष भी शामिल हैं। बता दें कि सभी दल निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। पार्टी मुख्यालय पर मायावती भी अपने सिपहसालारों के साथ इस पर मंथन करेंगी। निकाय चुनाव को लोकसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइनल माना जा रहा है। 

भविष्य की संभावनाओं को तलाश रही बसपा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, निकाय चुनाव के अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी चर्चा की गई है। इस बैठक में पिछले 5 चुनावों में बसपा की लगातार हार और पार्टी के घटते जनाधार पर भी चर्चा हुई। ऐसे में बसपा होने वाले निकाय चुनाव में अपने भविष्य की संभावनाओं को देख रही है। इससे पहले मायावती को यह कहते हुए सुना गया था कि निकाय चुनाव का परिणाम भविष्य के द्वार खोल सकता है। इस बार बसपा का पूरा ध्यान मुस्लिम मतदाताओं पर है। बसपा पार्टी इस बार निकाय चुनाव में दलित-मुस्लिम समीकरण को साधने की कोशिश कर रही है। 

Latest Videos

मुस्लिम वोटरों को साधने की कोशिश
विधानसभा चुनाव में तमाम कोशिशों के बाद भी समाजवादी पार्टी की नैया पार नहीं लग पाई थी। जबकि मुस्लिमों ने पूरी ताकत के साथ समाजवादी पार्टी का समर्थन किया था। ऐसे में बसपा मुस्लिमों को विकल्प देकर यह जताना चाह रही है कि दलितों का बड़ा वोट बैंक उसके पास है। अगर मुस्लिम भी उनके साथ आ जाएं तो भाजपा को सत्ता में आने से रोका जा सकता है। फिलहाल निकाय चुनाव का परिणाम ही यह तय करेगा बसपा का यह फॉर्मूला कितना कारगर होगा। बता दें कि इससे पहले बसपा ने सदस्यता अभियान भी शुरू किया था। लेकिन उम्मीद के हिसाब से परिणाम नहीं मिलने पर इसे बीच में ही बंद कर दिया गया था।

'पुलिस सुन लेती तो बच जाती बेटी की आबरू' लखनऊ गैंगरेप पीड़िता की मां ने बताया थाने में क्या बोले पुलिसकर्मी

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina