रोडवेज कर्मचारी ने पान खाकर पीक थूका, SDM ने उसी से धुलवाई सड़क, फिर...

एसडीएम ने कहा कि यह सबक उन लोगों के लिए है जो पान खाकर सड़क पर पीक थूक देते हैं। वे इस तरह से समाज को गंदा करने का काम करते हैं। वहीं, एसडीएम के इस कार्रवाई की चारों खूब चर्चा हो रही है। सड़क व अन्य सार्वजनिक स्थानों को गंदा करने वालों पर कार्रवाई की बात सही बताई जा रही है।

Asianet News Hindi | Published : May 19, 2020 11:44 AM IST

महाराजगंज (Uttar Pradesh) । लॉकडाउन-4 के नये गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराना अधिकारियों ने सुनिश्चित कर दिया है। लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी दौरान नौतनवा कस्बे में रोडवेज कर्मचारी को पान खाकर पीक सड़क पर थूकना बहुत भारी पड़ गया। नाराज एसडीएम ने फटकार लगाते हुए न सिर्फ 500 रुपए का जुर्माना लगाया, बल्कि उसी कर्मचारी से सड़क पर पान की पीक धुलवाकर साफ कराया। एसडीएम की यह कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है।

यह है पूरा मामला
नौतनवा कस्बे व्यवस्थाओं को देखने सड़क पर एसडीएम फरेंदा जसधीर सिंह निकले थे। इसी दौरान बाइक से एक रोडवेज कर्मचारी जा रहा था, जो सड़क पर पान खाकर उसका पीक थूक दिया। जिसपर एसडीएम की नजर पड़ गई। इसके बाद उसे एसडीएम ने रोक लिया।  पान खाकर सड़क पर थूकने वाले रोडवेज कर्मी को जमकर फटकार लगाई।

Latest Videos

इस तरह लिया एक्शन
फरेंदा एसडीएम ने न सिर्फ रोडवेज कर्मी को फटकार लगाई, बल्कि उसी से सड़क का वो स्थान भी धुलवाई जहां, उसने थूका था। इतना ही नहीं रोडवेज कर्मचारी पर 500 का जुर्माना भी लगाया। 

एसडीएम ने कही ये बातें
एसडीएम ने कहा कि यह सबक उन लोगों के लिए है जो पान खाकर सड़क पर पीक थूक देते हैं। वे इस तरह से समाज को गंदा करने का काम करते हैं। वहीं, एसडीएम के इस कार्रवाई की चारों खूब चर्चा हो रही है। सड़क व अन्य सार्वजनिक स्थानों को गंदा करने वालों पर कार्रवाई की बात सही बताई जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रियंका गांधी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी, खास टी-शर्ट का हो रहा जिक्र
Akhilesh Yadav LIVE: अखिलेश यादव की जनसभा - कुंदरकी
कब है देवउठनी एकादशी, किन चीजों का करना चाहिए दान । Dev Uthani Ekadashi 2024
दिल्ली में चुनाव से ठीक पहले Arvind Kejriwal ने कांग्रेस को दे दिया बड़ा झटका
चंद्रशेखर आजाद ने खुले मंच से दी सीएम योगी को चुनौती #Shorts