कोरोना संकट: जर्मनी की मशहूर जूता निर्माता कंपनी चीन में बंद करेगी उत्पादन, आगरा में लगाएगी फैक्ट्री

Published : May 19, 2020, 04:48 PM IST
कोरोना संकट: जर्मनी की मशहूर जूता निर्माता कंपनी चीन में बंद करेगी उत्पादन, आगरा में लगाएगी फैक्ट्री

सार

जर्मनी की एक मशहूर जूते बनाने वाली कंपनी ने चीन में अपनी उत्पादन यूनिट बंद करने का फैसला किया है। कोरोना संकट के कारण चीन में पैदा हुए हालात और वहां की व्यवसायिक परिस्थितियों को देखते हुए कंपनी ने चीन में अपनी यूनिट बंद करने का फैसला लिया है

आगरा(Uttar Pradesh). जर्मनी की एक मशहूर जूते बनाने वाली कंपनी ने चीन में अपनी उत्पादन यूनिट बंद करने का फैसला किया है। कोरोना संकट के कारण चीन में पैदा हुए हालात और वहां की व्यवसायिक परिस्थितियों को देखते हुए कंपनी ने चीन में अपनी यूनिट बंद करने का फैसला लिया है। अब जूता निर्माता कंपनी कासा एवज जिम्ब चीन में उत्पादन बंदकर आगरा में फैक्टरी लगाएगी। दुनिया भर में जूता निर्यात करने वाली आगरा की शू इंडस्ट्री के लिए कोरोना संकट से उपजे मुश्किल भरे वक्त में यह सुखद खबर आई है।

आगरा की जूता कंपनी आई ट्रैक के पास पहले से ही कासा एवज का लाइसेंस है। इसी तरह पेनेसुएला कंपनी को कासा एवज ने चीन के दोंगजुआन में उत्पादन का लाइसेंस दे रखा था। आई ट्रैक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ आशीष जैन ने बताया कि चीन से कोरोना का संक्रमण शुरू हुआ। इसके बाद वहां वैश्विक स्तर पर काम करने वाली कंपनियों के लिए पहले जैसी अनुकूल स्थिति नहीं रह गई है। इस कारण कासा एवज ने उत्पादन शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार से बात चल चल रही है। अगर आगरा में सुविधाएं मिली तो जल्द ही जूता उत्पादन की एक और फैक्टरी शुरू कर दी जाएगी। कासा एवज का प्रसिद्ध ब्रांड वॉन वेल्क्स है।

कई अन्य कंपनियों के आगरा शिफ्ट होने की संभावनाएं 
आगरा के जूते की चमक पहले से दुनिया भर में है। जूता इंडस्ट्री के दिग्गज चीन के कंपनी के आगरा में आने को शुभ लक्षण मान रहे हैं। आगरा फुटवियर मैन्यूफैक्चरर्स एंड एक्सपोटर्स चैंबर के अध्यक्ष पूरन डावर का कहना है कि इससे दुनिया में संदेश जाएगा कि जूते  की फैक्टरी लगाने के लिए आगरा ही सबसे अच्छी जगह है और भी फैक्टरियां आगरा आ सकती हैं। इससे यहां रोजगार सृजन होगा।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

आगरा ऑनर किलिंग: जिन हाथों ने बेटी को चलना सिखाया, उन्हीं हाथों ने उसकी सांसें छीन लीं
अनुपम खेर की IndiGo फ्लाइट हुई रद्द, बताई दादा जी सलाह..ऐसे में क्या करें?