
मेरठ: उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ में शुक्रवार को एक महिला ने वकील पर कचहरी में ही हमला कर दिया। जिसकी वजह से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। महिला ने वकील पर कचहरी में एक चैंबर में घुसकर तेजाब फेंक दिया। इस दौरान वहां पर मौजूद अन्य वकील बाल-बाल बचे। उसके बाद आसपास मौजूद वकीलों ने आरोपी महिला को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन महिला तेजाब डालने की धमकी देते हुए कचहरी से फरार हो गई। इस घटना से पूरी कचहरी में हड़कंप मचा गया।
हापुड़ से मेरठ पहुंचकर महिला ने वकील पर किया हमला
इस वारदात की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पीड़ित वकील ने सिविल लाइन थाने में घटना की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार मेरठ के मूल निवासी अनिल प्रधान वरिष्ठ अधिवक्ता है और वह जिला बार बिल्डिंग में चैंबर नंबर 45 में शुक्रवार की दोपहर को अपना काम कर रहे थे। तभी हापुड़ के आवास विकास कॉलोनी निवासी शारदा हाथ में तेजाब की बोतल लेकर पहुंची और उसने अनिल पर तेजाब फेंक दिया। महिला द्वारा फेंका तेजाब उनके कपड़ों पर गिरा, जिससे उनका हाथ भी झुलस गया। वहीं उनके आसपास बैठे अन्य वकील बाल-बाल बचे।
एसपी सिटी ने जांच के बाद कार्रवाई का दिया आश्वासन
पीड़ित वकील अनिल प्रधान का कहना है कि शारदा के पति जीत सिंह प्रोफेसर हैं। महिला का अपने प्रोफेसर पति से विवाद चल रहा है। महिला वकील के पास पूर्व में अपने पति के खिलाफ केस के सिलसिले में आई थी। तब उन्होंने मना करते हुए कह दिया था कि यह पारिवारिक मामला हैं, मैं यह केस नहीं लड़ सकता। इसी बात से नाराज होकर शुक्रवार को महिला ने वकील के चैंबर में पहुंचकर तेजाब फेंक दिया। इस संबंध में वकीलों ने एसपी सिटी को भी जानकारी दी है। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
मारपीट मामले में बीजेपी MLC समेत 9 के खिलाफ वारंट जारी, 4 साल पुराने मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला
सोनभद्र: आदिवासी युवती बनी लव जिहाद का शिकार, आरोपी आजम खान का पूरा सच जानकर उड़े सभी के होश
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।