कोरोना मरीज मिलने के बाद सख्त हुआ मथुरा प्रशासन, जिलाधिकारी ने मंदिर प्रबंधकों को जारी किए खास निर्देश

 गाजियाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम से मथुरा लौटी मां और उसका बेटा कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसके बाद जिला प्रशासन ने मथुरा के सभी मंदिरों के प्रबंधकों को हिदायत दी है कि वे श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सावधानी बरतें और कोरोना को लेकर जारी हुए दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराएं। 

मथुरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलग अलग जिलों में कोरोना (Covid 19) के मामलों में लगातार इजाफा होता हुआ नजर आ रहा है। इसी के चलते यूपी के स्वास्थ्य विभाग (health department) के निर्देश पर सभी जिलों के प्रशासनिक अफसरों ने सख्ती बरतना भी शुरू कर दिया है। इसी से जुड़ा मामला भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा से सामने आया, जहां गाजियाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम से मथुरा लौटी मां और उसका बेटा कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसके बाद जिला प्रशासन ने मथुरा के सभी मंदिरों के प्रबंधकों को हिदायत दी है कि वे श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सावधानी बरतें और कोरोना को लेकर जारी हुए दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराएं। 

कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद मंदिर प्रबंधकों को जारी हुए निर्देश 
मथुरा में दो कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिला प्रशासन ने सभी मंदिरों के प्रबंधकों को हिदायत दी है कि वे श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सावधानी बरतें और दिशा निर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराएं। गाजियाबाद में आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर मथुरा लौटी 33 वर्षीय एक महिला एवं उसके सात वर्षीय बेटे के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग पुनः सक्रिय हो गया है। जानकारी मिलते ही दोनों को पृथकवास में कर उपचार शुरु कर दिया गया है। कोविड सेल प्रभारी डॉ. भूदेव सिंह ने सोमवार को बताया कि मथुरा का एक परिवार निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गाजियाबाद गया था। वहां पर महिला और उसके बेटे की कोरोना जांच की गई। निजी लैब से कराई गई जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मथुरा में स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को पृथकवास में कर दिया है।

Latest Videos

सभी मंदिरों में साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन का काम तेज करने के निर्देश 
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सोमवार को जिले के सभी मंदिर प्रबंधकों को निर्देश दिया है कि वे श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु मथुरा आ रहे हैं। विशेषकर सप्ताहांत में इनकी संख्या हजारों तक पहुंच जाती है। ऐसे में कोविड-19 के सभी दिशा निर्देशों का सख्ती से अनुपालन किया जाए, और श्रद्धालुओं से भी कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि मंदिरों में साफ-सफाई के साथ ही सैनिटाइजेशन का काम भी नियमित रूप से किया जाए। उल्लेखनीय है कि राज्य में रविवार को 213 लोग संक्रमित पाए गए जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 1199 है। सबसे अधिक 98 संक्रमित रविवार को गौतमबुद्धनगर में पाए गए जबकि गाजियाबाद में 56 मरीज मिले। आगरा में 15 और लखनऊ में 10 संक्रमित पाए गए हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result