काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद लाखों की आय करोड़ों में पहुंची, लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या

उत्तर प्रदेश की विश्वनाथ नगरी काशी में मंदिर के लोकार्पण के बाद लाखों की आय करोड़ों में पहुंच गई है। परिसर में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है। जिसकी वजह से व्यापारियों को भी मुनाफा पहुंच रहा है।

अनुज तिवारी
वाराणसी:
उत्तर प्रदेश के जिले वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम के नए अवतार में आने के बाद देश और दुनिया के शिव भक्तों की संख्या शहर में लगातार बढ़ती जा रही है। जिसके फलस्वरूप श्रद्धालुओं के द्वारा काशी विश्वनाथ धाम की आय में भी रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि हो रही है। साल 2021 के अप्रैल और मई माह में बाबा की आय लाखो में थी। वहीं अब आनंद वन के विस्तारित और सुंदरीकरण के बाद बाबा की आय करोड़ों में पहुंच गई। मंदिर के लोकार्पण के बाद से ही श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
 
श्रद्धालुओं की संख्या से बढ़ रहा व्यापार
प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट श्री काशी विश्वनाथ धाम के नव्य और भव्य स्वरूप में आने के बाद काशी में पर्यटकों की आमद में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि हुई है। श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे आस पास के व्यापारी भी लाभान्वित हो रहे है। श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से बाबा की तिजोरी में भी धनवर्षा हो रही है। रोजाना लाखों रुपये की आय हो रही है। ऐसी मान्यता है की सनातन परम्परा में दान से विशेष पुण्य मिलता है। धर्म की नगरी काशी में आने के बाद शिव भक्त खुल कर चढ़ावा व दान कर रहे है। 

श्रद्धालुओं के साथ चढ़ावे में भी हुई वृद्धि
श्री काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ी है। इतना ही नहीं बाबा के चढ़ावे में भी वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि अप्रैल साल 2021 में 71 लाख चढ़ावा आया था, जबकि 2022 के अप्रैल महीने में 5 करोड़ 45 लाख दान आया है। मई 2021 में 21 लाख की आमदानी हुई थी ,जबकि मई 2022 में 3 करोड़ 24 लाख का चढ़ावा है। दूसरी ओर खर्चों की बात करे तो साल 2021 के अप्रैल व मई महीने में क्रमशः 38 लाख व 76 लाख हुआ था। जबकि 2022 के अप्रैल व मई माह में क्रमश 31 लाख व 1 करोड़ 25 लाख हुई है। इसमें वेतन ,सामन्य , आकस्मिक आदि खर्च भी शामिल है।

Latest Videos

अग्निपथ विरोध: आगजनी की झूठी सूचना पुलिस को देने पर 2 युवक हुए गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

विधवा बहन से चचेरे भाई ने लाखों रुपए हड़पने का रचा षडयंत्र, एक साल पहले देख-रेख के लिए लाया था अपने साथ

पीएम मोदी मल्टी लेवल स्पोर्ट्स इनडोर स्टेडियम की जल्द रख सकते है आधारशिला, करोड़ों की लागत से होगा तैयार

एटीएस की पूछताछ में बड़ा खुलासा, राज मोहम्मद का पीएफआई कनेक्शन, RSS कार्यालयों को बम से उड़ाने की दी थी धमकी

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice