सीएम योगी के निर्देश के बाद कावड़ियों पर हेलीकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा, यूपी के 4 जिलों में तैयार हुए हेलीपैड

उत्तर प्रदेश में होने वाली कांवड़ यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए शासन की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसकी तैयारी शुरू होने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद कांवड़ यात्रा से जुड़े मार्गों पर पुष्प वर्षा की घोषणा पहले ही कर दी थी। जिसके चलते प्रशासन की ओर से तैयारियों को जोर दिया जा रहा है। इसके लिए मेरठ सहित चार स्थानों पर हेलीपैड तैयार किए जा रहे हैं, जिनका काम भी लगभग पूरा हो चुका है। 

Hemendra Tripathi | Published : Jul 23, 2022 7:00 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सावन मास (Sawan) के शुरू होते ही प्रदेश सरकार की और से कावड़ यात्रा निकालने वाले शिवभक्तों को यात्रा के दौरान प्रशासन की ओर से हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जा चुके हैं। इसी बीच सीएम योगी ने शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद आज से आज से 3 दिन तक कांवड़ियों पर योगी सरकार (Yogi Government) प्रशासन के सहयोग से हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा करवाएगी। यूपी के सहारनपुर और मेरठ मंडल से इस पुष्पवर्षा की शुरुआत की जाएगी। 

यूपी के चार जिलों में हुई हेलीपैड की व्यवस्था
उत्तर प्रदेश में होने वाली कांवड़ यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए शासन की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसकी तैयारी शुरू होने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद कांवड़ यात्रा से जुड़े मार्गों पर पुष्प वर्षा की घोषणा पहले ही कर दी थी। जिसके चलते प्रशासन की ओर से तैयारियों को जोर दिया जा रहा है। इसके लिए मेरठ सहित चार स्थानों पर हेलीपैड तैयार किए जा रहे हैं, जिनका काम भी लगभग पूरा हो चुका है। आपको बताते चलें कि  मेरठ में पुलिस लाइन और रुड़की रोड स्थित कृषि विवि में हेलीपैड तैयार कराया गया है। इसके अलावा मुजफ्फरनगर और बागपत में भी हेलीकॉप्टर उतरने की व्यवस्था तैयार की जा रही है।

25 जुलाई को हेलीपैड के उतरने की जताई जा रही आशंका
सरकार की ओर से निर्देश मिलने के बाद प्रशासन की ओर से की गई तैयारियों के अंतिम चरण पर पहुंचते ही संभावना जताई जा रही है कि 25 जुलाई को पुलिस लाइन हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतर सकता है। हालांकि तिथि को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि यहीं से वह मेरठ क्षेत्र के अलावा मुजफ्फरनगर और बागपत के लिए भी उड़ान भरेगा। तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे अफसरों ने बताया कि हेलीकॉप्टर कब उतरेगा, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन पुलिस लाइन में हेलीपेड दुरुस्त किया गया है।

आजम खां ने बिना नाम लिए सीएम योगी पर कसा तंज, बोले- 'नमाज कहां पढ़ी जाए ये राजा के दिल पर निर्भर करता'
 

Read more Articles on
Share this article
click me!