लखनऊ की टीले वाली मस्जिद को हिंदू पक्ष ने बताया लक्ष्मण टीला, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

Published : May 27, 2022, 06:19 PM IST
लखनऊ की टीले वाली मस्जिद को हिंदू पक्ष ने बताया लक्ष्मण टीला, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

सार

लखनऊ की टीले वाली मस्जिद की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। हिंदू पक्ष के द्वारा इसके लक्ष्मण टीला होने का दावा किया जा रहा था। जिसके बाद यह सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई। 

लखनऊ: यूपी में लगातार ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह को लेकर मामला गरमाया हुआ है। इसी बीच लखनऊ की टीले वाली मस्जिद को लेकर भी गहमागहमी नजर आई। आपको बता दें कि हिंदूवादी संगठनों ने लखनऊ की ऐतिहासिक 'टीले वाली मस्जिद' पर अपना दावा पेश किया। उनका कहना है कि यह टीले वाली मस्जिद नहीं बल्कि लक्ष्मण टीला था। इन्हीं दावों के बीच वहां पुलिस भी सुरक्षा की दृष्टि से मौजूद रही। 

मस्जिद के सामने प्रतिमा की भी उठ चुकी है मांग 
बता दें हिंदू संगठनों के द्वारा टीले वाली मस्जिद के सामने प्रतिमा लगाने की मांग उठ रही है। इसी के साथ वहां हनुमान चालीसा का पाठ और पदयात्रा की भी बात सामने आई। लेकिन पुलिस ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया। वहीं इस बीच हिंदू महासभा की राज्य इकाई के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी को भी हिरासत में ले लिया। उन्हें पहले भी पुलिस के द्वारा हिरासत में लिया जा चुका है। उस दौरान थाने पर जमकर हंगामा देखा गया था। 

भारी संख्या में पुलिस बल की रही तैनाती 
मामले को लेकर पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि लक्ष्मण टीला मुक्ति संकल्प यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस बीच मस्जिद की ओर से जाने वाली सड़कों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई। मामले को लेकर हिंदूवादी नेता की ओऱ से कहा गया कि मुस्लिम आक्रांताओं के हमले के बाद ही कई मंदिर मस्जिद में तब्दील हुए। ज्ञानवापी और मथुरा में ईदगाह वास्तव में मंदिर से ही तब्दील हुए। इस बीच लक्ष्मण टीला को लेकर भी उनके द्वारा ऐसा ही दावा किया गया। फिलहाल तमाम ऐलान के बाद पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद नजर आई। पुलिस भी एलर्ट मोड पर दिखी और वरिष्ठ अधिकारियों ने भी जायजा लिया। 

नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में हुई मौत, लड़की पक्ष ने ससुरालीजनों पर लगाए गंभीर आरोप

मनचाहा दहेज न मिलने पर कई दिनों से नाराज था पति, पत्नी का रास्ता रोकने के बाद किया तेजाब से हमला

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद में बड़ा मोड़, आगरा में लाल किले के नीचे मूर्ति दबी होने का दावा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन