
देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां मदनपुर थाना क्षेत्र में छेड़खानी की तहरीर वापस लेने को लेकर नाबालिग पीड़िता पर दबाव बनाया गया। कथिततौर पर तहरीर वापस न लेने पर गांव के दबंगों ने उसके मुंह में गोबर, मिट्टी और कंकड़ डाल दिया। इसके बाद जमकर उसकी धुनाई कर दी। घटना के बाद पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालांकि हालत गंभीर होने के चलते उसे गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। फिलहाल लड़की की हालत ठीक बताई जा रही है। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगा है।
गौरतलब है कि मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 26 जनवरी को नाबालिक लड़की के साथ गांव के ही लड़कों ने छेड़खानी की थी। आरोप है कि पुलिस की ओर से तहरीर मिलने के बावजूद मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। इसी के साथ मामले में कोई कार्रवाई भी नहीं की गई। इस बीच आरोपी लगातार पीड़िता पर तहरीर वापस लेने का दबाव बनाते रहे। लेकिन कोई बात नहीं बन सकी।
आरोप है कि 13 मार्च की देर शाम जब पीड़िता किसी काम से गई थी तभी 4-5 युवकों ने उसे पकड़कर उसके मुंह में गोबर, मिट्टी और कंकड़ डाल दिया। इसके बाद उसकी पिटाई भी की। घटना के दौरान जब पीड़िता ने शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने उसको अस्पताल में भर्ती करवाया।
मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि कुछ लड़कों द्वारा छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद किशोरी का चिकित्सकीय परीक्षण भी करवाया गया। किशोरी के परिजनों की ओर से जो प्रार्थनापत्र दिया गया है उससे क्षुब्ध होकर ही विपक्षियों द्वारा दबाव बनाने के लिए यह घटना की गई है। मामले की पड़ताल जारी है।
कुल्हाड़ी से मारकर अधेड़ की हत्या, विक्षिप्त व्यक्ति ने दिया घटना को अंजाम
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।