देवरिया में नाबालिग से छेड़खानी के बाद आरोपियों ने मुंह में डाला गोबर, पुलिस पर भी लगा हीलाहवाली आरोप

मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 26 जनवरी को नाबालिक लड़की के साथ गांव के ही लड़कों ने छेड़खानी की थी। आरोप है कि पुलिस की ओर से तहरीर मिलने के बावजूद मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। इसी के साथ मामले में कोई कार्रवाई भी नहीं की गई। इस बीच आरोपी लगातार पीड़िता पर तहरीर वापस लेने का दबाव बनाते रहे। जिसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया।

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां मदनपुर थाना क्षेत्र में छेड़खानी की तहरीर वापस लेने को लेकर नाबालिग पीड़िता पर दबाव बनाया गया। कथिततौर पर तहरीर वापस न लेने पर गांव के दबंगों ने उसके मुंह में गोबर, मिट्टी और कंकड़ डाल दिया। इसके बाद जमकर उसकी धुनाई कर दी। घटना के बाद पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालांकि हालत गंभीर होने के चलते उसे गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। फिलहाल लड़की की हालत ठीक बताई जा रही है। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगा है। 

गौरतलब है कि मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 26 जनवरी को नाबालिक लड़की के साथ गांव के ही लड़कों ने छेड़खानी की थी। आरोप है कि पुलिस की ओर से तहरीर मिलने के बावजूद मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। इसी के साथ मामले में कोई कार्रवाई भी नहीं की गई। इस बीच आरोपी लगातार पीड़िता पर तहरीर वापस लेने का दबाव बनाते रहे। लेकिन कोई बात नहीं बन सकी। 

Latest Videos

आरोप है कि 13 मार्च की देर शाम जब पीड़िता किसी काम से गई थी तभी 4-5 युवकों ने उसे पकड़कर उसके मुंह में गोबर, मिट्टी और कंकड़ डाल दिया। इसके बाद उसकी पिटाई भी की। घटना के दौरान जब पीड़िता ने शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने उसको अस्पताल में भर्ती करवाया। 

मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि कुछ लड़कों द्वारा छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद किशोरी का चिकित्सकीय परीक्षण भी करवाया गया। किशोरी के परिजनों की ओर से जो प्रार्थनापत्र दिया गया है उससे क्षुब्ध होकर ही विपक्षियों द्वारा दबाव बनाने के लिए यह घटना की गई है। मामले की पड़ताल जारी है। 

कुल्हाड़ी से मारकर अधेड़ की हत्या, विक्षिप्त व्यक्ति ने दिया घटना को अंजाम

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह