
गाजियाबाद: नोएडा के बाद अब गाजियाबाद से हाउसिंग सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्डों के साथ अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आया है। यह सिलसिला रूकने की जगह दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। शहर की एक सोसाइटी में तैनात सुरक्षा गार्ड ने सोसायटी में जाने वाले व्यक्ति से नाम और फ्लैट नंबर पूछा तो उसने गार्ड पर थप्पड़ों की बरसात करते हुए पिटाई कर दी। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी देकर चला गया। आरोप है कि व्यक्ति ने इस कदर बुजुर्ग गार्ड को मारा है कि उसको सुनाई देना बंद गया है। यह पूरा वारात सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आरोपी व्यक्ति को नहीं जानता था गार्ड
जानकारी के अनुसार शहर के राजनगर एक्सटेंशन की विंडसर पैराडाइज सोसाइटी का मामला है। पुलिस के मुताबिक नंद्रग्राम की दीनदयाल पुरी में रहने वाले सतवीर शर्मा का कहना है कि वह एक वरिष्ठ नागरिक हैं और पैराडाइज डी-टॉवर में गार्ड की नौकरी करते हैं। उनका कहना है कि चार-पांच दिन पहले ही सोसायटी में हबीब हुसैन नाम का एक व्यक्ति फ्लैट में रहने के लिए आया था। उसको नहीं जानने की वजह से रात के समय सोसाइटी में आने पर उसका नाम और फ्लैट नंबर पूछा। जिसके बाद वह गाली-गलौज करने के साथ-साथ मारपीट करने लगा। हुसैन ने मारपीट के अलावा जान से मारने की धमकी भी दी।
गार्ड की आंख व कान में आई काफी चोट
इस मामले में पीड़ित सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस से शिकायत की। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि कैसे व्यक्ति गार्ड के साथ मारपीट करता है। इस दौरान एक महिला भी दिख रही है जो गार्ड के साथ मारपीट करने से रोकने की कोशिश कर रही है। पीड़िता गार्ड का आरोप है कि उनकी आंख व कान में चोट आई है। इस पूरे प्रकरण को लेकर नंदग्राम थाना प्रभारी रमेश सिंह सिद्धू का कहना है कि तहरीर के आधार पर हबीब हुसैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सांड और नीलगाय के हमले से हुई मौत तो अब योगी सरकार देगी मुआवजा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।