नोएडा के बाद अब गाजियाबाद में गार्ड की पिटाई, मामूली बात पूछने पर गुस्साएं व्यक्ति ने थप्पड़ों की कर दी बरसात

नोएडा के बाद अब गाजियाबाद में गार्ड की पिटाई का मामला सामने आया है। गार्ड ने आरोपी व्यक्ति से उसका नाम और फ्लैट नंबर पूछा तो उसके साथ मारपीट करने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित गार्ड के कान में चोट आने की वजह से कम सुनाई दे रहा है।

गाजियाबाद: नोएडा के बाद अब गाजियाबाद से हाउसिंग सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्डों के साथ अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आया है। यह सिलसिला रूकने की जगह दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। शहर की एक सोसाइटी में तैनात सुरक्षा गार्ड ने सोसायटी में जाने वाले व्यक्ति से नाम और फ्लैट नंबर पूछा तो उसने गार्ड पर थप्पड़ों की बरसात करते हुए पिटाई कर दी। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी देकर चला गया। आरोप है कि व्यक्ति ने इस कदर बुजुर्ग गार्ड को मारा है कि उसको सुनाई देना बंद गया है। यह पूरा वारात सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आरोपी व्यक्ति को नहीं जानता था गार्ड 
जानकारी के अनुसार शहर के राजनगर एक्सटेंशन की विंडसर पैराडाइज सोसाइटी का मामला है। पुलिस के मुताबिक नंद्रग्राम की दीनदयाल पुरी में रहने वाले सतवीर शर्मा का कहना है कि वह एक वरिष्ठ नागरिक हैं और पैराडाइज डी-टॉवर में गार्ड की नौकरी करते हैं। उनका कहना है कि चार-पांच दिन पहले ही सोसायटी में हबीब हुसैन नाम का एक व्यक्ति फ्लैट में रहने के लिए आया था। उसको नहीं जानने की वजह से रात के समय सोसाइटी में आने पर उसका नाम और फ्लैट नंबर पूछा। जिसके बाद वह गाली-गलौज करने के साथ-साथ मारपीट करने लगा। हुसैन ने मारपीट के अलावा जान से मारने की धमकी भी दी।

Latest Videos

गार्ड की आंख व कान में आई काफी चोट
इस मामले में पीड़ित सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस से शिकायत की। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि कैसे व्यक्ति गार्ड के साथ मारपीट करता है। इस दौरान एक महिला भी दिख रही है जो गार्ड के साथ मारपीट करने से रोकने की कोशिश कर रही है। पीड़िता गार्ड का आरोप है कि उनकी आंख व कान में चोट आई है। इस पूरे प्रकरण को लेकर नंदग्राम थाना प्रभारी रमेश सिंह सिद्धू का कहना है कि तहरीर के आधार पर हबीब हुसैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सांड और नीलगाय के हमले से हुई मौत तो अब योगी सरकार देगी मुआवजा

Share this article
click me!

Latest Videos

क्लिक-क्लिक... जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी
बड़ी साजिश या दहशत फैलाने की कोशिश? धमाकों से दहली दिल्ली और अब कौन देगा इन सवालों के जवाब
Exclusive: क्यों सेबेस्टियन कोए के लिए भारत के लिए खेलना हो पाया संभव? बताया पूरा किस्सा
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला