राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मूर्मु को समर्थन के बाद अब मायावती ने उपराष्ट्रपति पद को लेकर किया बड़ा ऐलान

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने ऐलान किया कि उपराष्ट्रपति चुनाव में भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को बसपा अपना समर्थन देगी। इसकी जानकारी बसपा मुखिया मायावती ने ट्वीट कर खुद दी है।

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने राष्ट्रपति चुनाव के बाद उपराष्ट्रपति चुनाव पद पर होने वाले चुनाव के लिए अपने पत्ते खोल दिए हैं। बसपा प्रमुख मायावती ने ऐलान किया कि उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के खिलाफ अलग स्‍टैंड लेते हुए एनडीए उम्‍मीदवार के समर्थन का ऐलान किया। उन्‍होंने साफ कर दिया है कि बीएसपी, एनडीए के उम्‍मीदवार जगदीप धनखड़ को वोट देगी। इसकी जानकारी मायावती ने ट्वीट कर दी है। तो वहीं राष्ट्रपति चुनाव में भी मायावती की बसपा ने एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मूर्मु को समर्थन दिया था।

बसपा मुखिया ने पहले ट्वीट में किया इस बात का जिक्र
आगामी 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान होना है। इसके पहले ही बीएसपी सुप्रीमो ने एनडीए उम्मीदवार को समर्थन का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि उनकी पार्टी एनडीए उम्‍मीदवार जगदीप धनखड़ को समर्थन देने का फैसला किया है। उन्होंने लिखा है कि सर्वविदित है कि देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में सत्ता और विपक्ष के बीच आम सहमति ना बनने की वजह से ही इसके लिए फिर अन्ततः चुनाव हुआ। अब ठीक वही स्थिति बनने के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए भी दिनांक 6 अगस्त को चुनाव होने जा रहा है।

Latest Videos

मायावती ने दूसरे ट्वीट में लिखकर इस बात का ऐलान
बसपा सुप्रीमो दूसरे ट्वीट में लिखती है कि बीएसपी ने ऐसे में उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में भी व्यापक जनहित और अपनी मूवमेंट को भी ध्यान में रखकर जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का फैसला किया है और जिसकी मैं आज औपचारिक रूप से घोषणा भी कर रही हूं। आपको बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि एनडीए के राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का फैसला किया है। यह फैसला न तो बीजेपी या एनडीए के समर्थन में और न ही विपक्ष के खिलाफ बल्कि अपनी पार्टी और आंदोलन को ध्यान में रखते हुए लिया है। बीएसपी कमजोर, गरीब और उपेक्षित वर्ग के लोगों के लिए फैसले लेती रही है।

जानिए कौन-कौन है उपराष्ट्रपति चुनाव के मैदान में
आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 6 अगस्त को होना है। विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा मैदान में हैं। वहीं एनडीए ने जहां जगदीप धनखड़ को अपना उम्मीदवार बनाया है। एनडीए उम्मीदवार धनखड़ को अब तक भाजपा, अपना दल (सोनेलाल), बीजेडी, जेडीयू, एआईएडीएमके, वाईएसआर कांग्रेस, लोक जनशक्ति पार्टी जैसे दलों का समर्थन मिला है, जबकि विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को कांग्रेस, सपा और वाम दलों का समर्थन है।

अधीर रंजन चौधरी ने द्रौपदी मुर्म को कहा 'राष्ट्रपत्नी' तो मायावती ने दिया करारा जवाब, जानिए क्या रखी मांग

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts