भगवाधारी संत को ताजमहल में एंट्री न मिलने के बाद हिंदूवादी नेताओं ने प्रवेश को लेकर रखी यह मांग

 अयोध्या (Ayodhya) के संत को ताजमहल में प्रवेश न करने देने के विरोध में बुधवार को हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानि एएसआई कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होने हिजाब पहनकर ताज का दीदार करने वाले लोगों को रोकने की मांग की है। 

Hemendra Tripathi | Published : Apr 27, 2022 1:21 PM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक तरफ अजान औऱ हनुमान चालीसा (hanuman Chalisa) से जुड़ा विवाद बढ़ता दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी ओर आगरा (Agra) के ताजमहल (tajmahel) के अंदर भगवा वस्त्र पहनकर प्रवेश करने वाले जगत गुरु परमहंस आचार्य को रोकने का मामला भी तूल पकड़ने लगा है। लिहाजा, अयोध्या (Ayodhya) के संत को ताजमहल में प्रवेश न करने देने के विरोध में बुधवार को हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानि एएसआई कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होने हिजाब पहनकर ताज का दीदार करने वाले लोगों को रोकने की मांग की है। 

हिंदू संगठन ने जानबूझकर माहौल खराब करने का लगाया आरोप 
मामले को लेकर आज हिंदू महासभा की ओर से किए जा रहे प्रदर्शन को देखते हुए एएसआई कार्यालय पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। भगवा पहनकर जगत गुरु परमहंसाचार्य को ताजमहल परिसर में प्रवेश देने से रोकने के मामले की जांच शुरू हो चुकी है। सीसीटीवी फुटेज जुटाये जा रहे हैं। एएसआई अपनी ओर से कई कर्मचारियों से पूछताछ कर चुका है।  हिंदूवादी नेता गोविंद पाराशर का कहना था कि मंगलवार की घटना के विरोध में आज उन्होंने भगवा वस्त्र पहन कर ताजमहल में प्रवेश किया। उन्हें नहीं रोका गया। कुछ कर्मचारी जानबूझकर माहौल खराब करना चाहते हैं। इसीलिए उन्होंने सन्त को रोकने जैसा निंदनीय कार्य किया। मामले में एएसआई ने आक्रोशित नेताओं को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया जा रहा है।

हिजाब पहनकर प्रवेश करने वालों पर लगाई जाए रोक- हिंदू संगठन
आपको बता दें कि एक दिन पूर्व अयोध्या से आए जगदगुरु परमहंस आचार्य अपने तीन शिष्यों के साथ ताजमहल का दीदार करने के लिए आए थे, जिनको सीआईएसएफ व एएसआई कर्मियों ने लोहे के डंडे (ब्रह्मदंड) का हवाला देते हुए ताजमहल में प्रवेश नहीं करने दिया था। एएसआई कार्यालय पर प्रदर्शन करने वाले हिंदूवादी संगठनों ने साफ ऐलान कर दिया है कि अगर भगवा पहन कर ताज का दीदार नहीं किया जा सकता तो फिर हिजाब पहनकर भी ताज के दीदार करने वाले लोगों को रोका जाए।

आगरा: अयोध्या के भगवाधारी महंत परमहंस दास को ताज महल में नहीं मिली एंट्री, जानिए क्या है पूरा मामला


 

Share this article
click me!