6 दिसंबर को ईदगाह मस्जिद में जलाभिषेक का ऐलान, छावनी में तब्दील हुई कृष्ण नगरी

6 दिसंबर को अयोध्या बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर कुछ संगठनों ने मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद में जलाभिषेक करने का ऐलान किया था। इस तरह के ऐलान के बाद प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है साथ ही तमाम पुलिस फोर्स के साथ-साथ खुफिया आदि एजेंसियों को भी लगाया गया है। कान्हा की नगरी मथुरा छावनी में तब्दील कर दिया गया है। 

Pankaj Kumar | Published : Dec 5, 2021 10:22 AM IST

मथुरा: 6 दिसंबर को 'हिंदू संगठनों' के कार्यक्रमों के ऐलान के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी है। दरअसल, 6 दिसंबर को अयोध्या बाबरी मस्जिद विध्वंस (Babri Vidhwans) की बरसी पर कुछ संगठनों ने मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद में जलाभिषेक करने का ऐलान किया था। इस तरह के ऐलान के बाद प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है.

एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि 6 दिसम्बर के लिए पांच अपर पुलिस अधीक्षक, 14 पुलिस उपाधीक्षक, 40 इन्सपेक्टर, 1400 हेडकांस्टेबिल व कांस्टेबिल, 10 कम्पनी पीएसी एवं 16 कम्पनी आरएएफ लगाई गई है। इसके अलावा खुफिया आदि एजेंसियों को भी लगाया गया है। कुल मिलाकर कान्हा की नगरी मथुरा छावनी में तब्दील हो गई है।

Latest Videos

भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर नजर

मथुरा पुलिस सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रख रही है। इस बीच मथुरा में सोशल मीडिया पर 'आपत्तिजनक और भड़काऊ' पोस्ट करने के लिए चार व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गौरव ग्रोवर ने कहा कि गोविंद नगर पुलिस थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, जबकि अन्य प्राथमिकी कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज की गई है।

अब मथुरा की बजाए दिल्ली में होगा हिंदू महासभा का कार्यक्रम

अखिल भारत हिंदू महासभा ने 6 दिसंबर को घोषित लड्डूगोपाल का जलाभिषेक मथुरा के बजाए अब नई दिल्ली स्थित महासभा के मुख्य कार्यालय में करने का निर्णय लिया है। महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यश्री चौधरी की तरफ से जारी एक वीडियो संदेश में कहा गया है कि मथुरा प्रशासन ने महासभा के कार्यक्रम से कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की संभावना जाहिर करते हुए वहां जलाभिषेक की अनुमति नहीं दी है, इसलिए यह फैसला करना पड़ रहा है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच
रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'