मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद पहली तस्वीर आई सामने, गृहमंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद पहली तस्वीर सामने आई। इस तस्वीर में गृहमंत्री अमित शाह श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात भी की। 

लखनऊ: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद पहली तस्वीर सामने आई। यह तस्वीर उस दौरान की है जब गृहमंत्री अमित शाह उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए मेदांता अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात भी की। आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव का निधन लंबी बीमारी के बाद 10 अक्टूबर को गुरुग्राम मेदांता अस्पताल में हुआ। उनके निधन के बाद पीएम मोदी और सीएम योगी समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी।

 

दिल्ली से सैफई जाएगा पार्थिव शरीर

नेताजी के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से सैफई ले जाया जाएगा। यहां अंतिम दर्शन के बाद परिवार नेताजी का अंतिम संस्कार वहीं पर किया जाएगा। यह जानकारी सामने आते ही प्रदेश के तमाम जनपदों से सपा और नेताजी के समर्थक सैफई के लिए रवाना हो रहे हैं। यूपी ही नहीं कई अन्य राज्यों से भी दिग्गज नेता उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।  

यूपी में 3 दिन का शोक घोषित

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद यूपी में 3 दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है। सीएम योगी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से यह जानकारी साझा की गई है। सीएम ने ट्वीट में लिखा कि, 'उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन अत्यंत दुखदायी है। उनके निधन से समाजवाद के एक प्रमुख स्तंभ एवं एक संघर्षशील युग का अंत हुआ है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना व शोकाकुल परिवार एवं समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा करती है। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा। शोक की इस घड़ी में उनके पुत्र अखिलेश यादव से दूरभाष पर वार्ता कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।'

किस्सों को याद कर भावुक हुए समर्थक
मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनके समर्थक उनसे जुड़े हुए तमाम किस्सों को याद कर भावुक हो रहे हैं। एक ऐसा ही किस्सा है जब मुलायम सिंह यादव ने सड़क पर दूधिए को गिरा देखकर उसे तुरंत पैसे दिए थे। जानकार बताते हैं कि एक बार ऐसे ही नेताजी एयरपोर्ट जा रहे थे। कृष्णानगर के पास यातायात व्यवस्थित रखने के लिए पुलिस ने दूधिए को रोक दिया। उसकी साइकिल गिरी और दूध बिखर गया। यह देखकर मुलायम सिंह यादव ने तुरंत ही गाड़ी रुकवाई और उसे पास में बुलाकर नुकसान के बारे में पूछा। इसके बाद तत्काल ही उसे दो हजार रुपए देकर वह आगे के लिए रवाना हुए। वह किसी को भी दुखी नहीं देख सकते थे। 

82 की उम्र में मुलायम सिंह यादव का निधन, अखिलेश यादव ने लिखा- मेरे आदरणीय पिता जी नहीं रहे

नेताजी की हालत में नहीं दिख रहा सुधार, 5 बीमारियों से जूझ रहे मुलायम सिंह यादव 2 सालों में कई बार गए अस्पताल

कभी जन्मदिन पर करते थे रक्तदान, अब किडनी दान देकर बचाना चाहते हैं मुलायम सिंह यादव की जान

इस तरह से साधना गुप्ता के करीब आए थे मुलायम सिंह यादव, काफी चर्चाओं में रही थी दोनों की लव स्टोरी

अब तक ऐसा रहा मुलायम सिंह यादव का राजनीतिक सफर, जानिए 55 सालों में क्या पाया और क्या खोया

चुनाव में संसाधनों की कमी से हुई सपा की हार, मुलायम सिंह यादव ने इस प्लान के सहारे पार्टी को दी थी नई संजीवनी

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts