मर्डर के बाद अब हेल्थ टीम पर हमला, CM योगी ने कहा-यूपी को नहीं बनने देंगे इंदौर

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सर्वे टीम बनाई गई है। करेली के गौस नगर सीएचसी पर भी आठ टीम बनी है। हर टीम में महिला एएनएम, पुरुष वार्ड ब्वाय, नर्स हैं। इनमें से छह सदस्यीय एक टीम गौस नगर में मुन्ना मस्जिद के पास घरों पर जाकर जानकारी लेने लगी कि परिवार में कोई बीमार तो नहीं है या कोई बाहर से तो नहीं आया। 
 

Ankur Shukla | Published : Apr 5, 2020 2:22 PM IST

प्रयागराज (Uttar Pradesh) । कुछ कट्टरपंथी लगातार योगी सरकार को चुनौती दे रहे हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई के बाद भी लोग इससे बाज नहीं आ रहे हैं। प्रयागराज में जमातियों को लेकर की गई टिप्पणी पर एक युवक की हत्या के बाद अब करेली थाना अंतर्गत मस्तान नगर मुन्ना मस्जिद के पास स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला कर दिया। सिविल डिफेंस के राजीव भनोट ने पुलिस को सूचना दी तो फोर्स पहुंची। इसके बाद स्टाफ नर्स समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल लोग वहां से बचकर निकल पाए। बता दें कि यह क्षेत्र मुस्लिम बहुल है। वहीं, सीएम ने योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि हम उत्तर प्रदेश को इंदौर नहीं बनने देंगे। 

यह है पूरा मामला
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सर्वे टीम बनाई गई है। करेली के गौस नगर सीएचसी पर भी आठ टीम बनी है। हर टीम में महिला एएनएम, पुरुष वार्ड ब्वाय, नर्स हैं। इनमें से छह सदस्यीय एक टीम गौस नगर में मुन्ना मस्जिद के पास घरों पर जाकर जानकारी लेने लगी कि परिवार में कोई बीमार तो नहीं है या कोई बाहर से तो नहीं आया। 

टीम ने लगाया ये आरोप
बीच मोहल्ले के 15- 20 लोग अचानक एकत्र हुए और अपशब्द कहते हुए स्वास्थ्य टीम को वहां से जाने के लिए कहा। आरोप है कि ये लोग टीम के महिला पुरुष सदस्यों से गाली गलौज करने लगे। यहां तक कि डंडे भी मारने के लिए ले आए। भीड़ को हमलावर होता देख पुलिस को सूचना देकर टीम के लोग वहां से हट गए। 

सीएम ने लिया मामले का संज्ञान
बता दें कि इससे पहले भी मध्य प्रदेश के इंदौर में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर मुस्लिम बहुल क्षेत्र में हमला बोला गया था। सीएम ने योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि हम उत्तर प्रदेश को इंदौर नहीं बनने देंगे।  

Share this article
click me!