हिंसा के बाद मुरादाबाद में दिखा बुलडोजर का खौफ, लोगों ने खुद ही हटवाया अवैध अतिक्रमण 

मुरादाबाद में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद बुलडोजर का खौफ लोगों के जहन में देखने को मिल रहा है। यहां मुगलपुरा में लोगों ने खुद ही अवैध अतिक्रमण को हटवाना शुरू कर दिया है। 

मुरादाबाद: जनपद के मुगलपुरा इलाके में बुलडोजर के खौफ से लोगों ने खुद ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। यह तस्वीरें बीते दिनों हुई हिंसा के बाद सामने आ रही है। हिंसा के बाद नगर निगम की टीम की ओर से यहां कुछ दिन पहले ही अवैध अतिक्रमण को चिन्हिंत किया गया था। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने खुद ही चिन्हिंत अतिक्रमण को हटवाने का काम शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि अब यहां पर कोई भी अवैध अतिक्रमण नहीं है। 

लगातार लोगों में दिख रहा बुलडोजर का खौफ 
गौरतलब है कि योगी सरकार 2.0 की वापसी के बाद से ही लगातार बुलडोजर का खौफ लोगों के जहन में देखा जा रहा है। बीते दिनों जुमे की नमाज के बाद अलग-अलग जगहों पर हुई हिंसा की वारदातों के बाद इन दिनों बुलडोजर पूरे जोरों पर है। शुक्रवार को अलग-अलग जगहों पर हुई हिंसा के बाद ही नगर निगम की टीम मुगलपुरा में भी पहुंची थी जहां अवैध अतिक्रमण को चिन्हिंत किया गया था। इसी के साथ में चेतावनी भी दी गई थी कि 2 दिनों के भीतर अवैध अतिक्रमण को हटवा दिया जाए अन्यथा यहां प्रशासन का बुलडोजर चलेगा। 

Latest Videos

लोगों ने खुद ही हटवाया अवैध अतिक्रमण 
मुगलपुरा में अतिक्रण हटाने को लेकर बीते दिनों हुए ऐलान के बाद 14 जून तक लोगों ने खुद ही अपने द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को खत्म करना शुरू कर दिया। इस बीच जब लोगों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि अब यहां पर कोई भी अवैध अतिक्रमण नहीं है। इस बीच ज्यादातर जगहों पर अवैध अतिक्रमण को खुद ही ध्वस्त करवाते हुए या उसके ध्वस्त होने के बाद मलबा समेटते हुए तस्वीरें सामने आई। ज्ञात हो कि यह वही मुरादाबाद है जहां कुछ समय पहले तक अवैध अतिक्रमण को हटवाने के लिए प्रशासन को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ता था। बीते वर्ष जनपद के ही रामगंगा में अतिक्रमण को हटाने गई टीम पर तो पथराव की भी तस्वीरें सामने आई थीं। हालांकि अब यहां लोग खुद ही अपने खर्च पर अपने द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवा रहे हैं। 

देवरिया में नींद में धारदार हथियार से की गई पिता-पुत्र की हत्या, घायल एक की हालत गंभीर

कानपुर पुलिस ने 150 बच्चों से बनाया खून का रिश्ता, कहीं और नहीं मिलती है ऐसी मिसाल

रायबरेली: 2 माह से बाहर था पति, घर पर एक ही रस्सी से लटकता मिला पत्नी और दो बेटियों का शव

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina