अमरोहा में दीवार गिरने पर दो पक्षों में हुआ जमकर बवाल, नाराज युवक ने फोड़ा महिला का सिर

यूपी के अमरोहा में निर्माणाधीन दीवार की ईंट गिरने से नाराज युवक ने महिला के सिर पर कन्नी से हमला कर दिया। हमले के दौरान महिला का सिर फट गया। घायल महिला ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है।

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद स्थित हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में गलतफहमी का शिकार हुए दो पक्ष आपस में भिड़ गए। झगड़े के दौरान बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल महिला को परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले गए और घटना की सूचना पुलिस को दी। यह मामला सिकरौली मिलक गांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह मुनेश की दीवार की चिनाई हो रही थी। जहां पर निर्माणाधीन दीवार की ईंटे गिरने पर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। 

महिला पर कन्नी से किया हमला
घायल युवती ने बताया कि मुनेश के घर पर दीवार बनाने का काम चल रहा था। इसी दौरान एक आवारा पशु के धक्के से बन रही दीवार के ईंटे नीचे गिर गए। जिसके बाद मुनेश पड़ोस में रहने वाली लता पर दीवार गिराने का आरोप लगाकर झगड़ा करने लगा। झगड़े के दौरान आक्रोशित होकर मुनेश अपना होश खो बैठा और महिला पर दीवार बनने में इस्तेमाल की जाने वाली कन्नी से हमला कर दिया। कन्नी से हुए हमले पर महिला का सिर फट गया और खून बहने लगा। युवती से मारपीट करते और सिर से खून निकलते देख परिजनों ने बीच बचाव कर युवती को फौरन कोतवाली ले गए। 

Latest Videos

महिला ने आरोपी के खिलाफ दर्ज की FIR
मारपीट में घायल हुई महिला लता और उसके परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। कोतवाल अरविंद कुमार त्यागी के अनुसार, महिला ने घायल अवस्था में थाने पहुंचकर आरोपी मुनेश के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। घायल को इलाज के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही कर रही है।

अमरोहा: बेटे को नागवार गुजरी पिता की यह नसीहत, नाराज युवक ने फंदे से लटक कर दी जान

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025