'द कश्मीर फाइल्स' मूवी देखने के बाद अयोध्या के संतों ने दी प्रतिक्रिया, बोले- इससे भी भयावह था वो दृश्य

Published : Mar 14, 2022, 04:50 PM IST
'द कश्मीर फाइल्स' मूवी देखने के बाद अयोध्या के संतों ने दी प्रतिक्रिया, बोले- इससे भी भयावह था वो दृश्य

सार

द कश्मीर फाइल्स फिल्म कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर बनी है। इस फिल्म को दर्शक बेहद पसंद कर रहे है। सोमवार को पूर्व सांसद डॉ रामविलास दास वेदांती ने कहा कि फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर हकीकत दिखाई गई है। लेकिन जो फिल्म में दिखाया गया है, उससे भी भयावह हकीकत देख कर लौटे थे। 

अयोध्या: द कश्मीर फाइल्स फिल्म कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर बनी है। इस फिल्म को दर्शक बेहद पसंद कर रहे है। सोमवार को अयोध्या के संतों ने फैजाबाद शहर के पैराडाइज सिनेमा हॉल में देखी। फिल्म देखने के बाद बीजेपी के फायरब्रांड नेता और पूर्व सांसद डॉ रामविलास दास वेदांती ने कहा कि फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर हकीकत दिखाई गई है और यह हकीकत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानते थे, तभी 5 अगस्त 2019 को धारा 370 और 35A समाप्त कर इसका बदला ले लिया।

नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटाकर लिया बदला
डॉ रामविलास दास वेदांती ने कहा कि वह 1985 और 90 के बीच खुद कश्मीर गए थे और उनके साथ अशोक सिंघल और गिरिराज किशोर भी थे। जो फिल्म में दिखाया गया है, उससे भी भयावह हकीकत देख कर लौटे थे। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को देश भूल नहीं सकता। आतंकवादियों ने जिस तरह से कश्मीरी पंडितों की हत्या कर उनके परिवार वालों को कश्मीर से निकाला था, इसका बदला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटा कर 2019 में ले लिया था।

कपिल शर्मा शो बैन करने की मांग
अयोध्या के संत वरुण दास ने कहा कि फिल्म में कश्मीर की हकीकत दिखाई गई है। कश्मीरी पंडितों की हत्या कर उनके परिवार वालों को कश्मीर से बाहर निकाला गया था। उन्होंने कहा कि कपिल शर्मा ने इस फिल्म को प्रमोट करने से मना कर दिया था, इसलिए कपिल शर्मा के शो को प्रबंधित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कश्मीर फाइल फिल्म को प्रमोट न कर कपिल शर्मा ने गलत काम किया है, इसलिए उनके शो द कपिल शर्मा शो को बैन कर देना चाहिए। आज लगभग एक दर्जन से अधिक संतों ने कश्मीर फाइल फिल्म देखी और अपनी प्रतिक्रिया दी।

हिंदू परिषद और बजरंग दल उतरे सड़क पर 
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। लोग इस फिल्म के लिए लेखक-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की खूब तारीफ कर रहे हैं। फिल्म में 1990 के दशक की कश्मीर घाटी को दिखाया गया है। यह कश्‍मीरी पंडितों पर आतंकियों के जुल्‍म की कहानी कहती है। 

तो वहीं इसी को लेकर आज उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सहित कई हिंदू संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए और दी कश्मीरी फाइल्स फिल्म के समर्थन में बाइक रैली निकालते हुए वेब मॉल पहुंचकर जमकर नारेबाजी की विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कपिल शर्मा जैसे लोगों के बहिष्कार का ऐलान भी किया। 

तो वहीं हिंदू संगठन से जुड़ी महिला विंग की कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में खड़ा होकर रैली निकालते हुए मॉल में पहुंच गए। भारत माता की जय और वीर बजरंगी जैसे नारों से काफी देर तक मॉल परिसर मैं नारेबाजी की तो वहीं विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों का भी कहना है द कश्मीरी फाइल्स पिक्चर को देखने के लिए आज सभी हिंदू संगठन भारी संख्या में खड़ा होकर मॉल पहुंचा है आदि।

सपा ने यूपी सरकार से की EPF का पैसा देने की अपील, कहा- 'कर्मियों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़'

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Gorakhpur Weather Today: मकर संक्रांति पर आज कैसा रहेगा गोरखपुर का मौसम, बढ़ेगी ठिठुरन
Lucknow Weather Today: लखनऊ में मकर संक्रांति पर ठंड का डबल अटैक, छाया रहेगा कोहरा