सरकार के नए ट्रैफिक रूल पर सपाइयों का अनोखा विरोध, हेलमेट पहन कर चलाई साइकिल

देश मे लागू नए मोटर व्हीकल एक्ट का विरोध धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। वाराणसी में आज सपा नेताओं ने अनोखा विरोध जताया। सपा नेताओं ने साइकिल पर सवारी के दौरान हेलमेट पहन कर विरोध जताया।

वाराणसी( उत्तर प्रदेश ). देश मे लागू नए मोटर व्हीकल एक्ट का विरोध धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। वाराणसी में आज सपा नेताओं ने अनोखा विरोध जताया। सपा नेताओं ने साइकिल पर सवारी के दौरान हेलमेट पहन कर विरोध जताया। सपाई चालान राशि बढ़ाने का विरोध कर रहे थे। सपाइयों ने ट्रैफिक पुलिस को फूल भी दिया। 

सरकार द्वारा गाड़ियों के चालान राशि में बढ़ोत्तरी के बाद सोशल मीडिया के साथ ही अब धीरे धीरे विरोध प्रदर्शन अब गति पकड़ ररहा है। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी द्वारा बीएचयू से संकट मोचन तक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सपाईयों ने साइकिल पर हेलमेट पहना। 

Latest Videos

ऐसे कानून से हो रहा जनता का उत्पीड़न 
विरोध प्रदर्शन में शामिल पूर्व पार्षद वरुण सिंह का कहना था कि जनता का उत्पीड़न करने को ऐसा का कानून लाया गया है। यूपी के सीएम अपने अधिकार का प्रयोग करके इसके जुर्मानों में कटौती करें। ऐसा न करने पर जनता के हक में ये विरोध यूं ही जारी रहेगा। उन्होंने कहा पूरे देश मे लोगो का आक्रोश पुलिस के प्रति बढ़ रहा है।हेलमेट को लेकर कई स्थानों पर पुलिस द्वारा पिटाई के वीडियो सामने आए है।

जब पब्लिक खुश नहीं तो क्यों बना दिया कानून 
सपा नेताओं का कहना था कि जब पब्लिक ऐसे कानून से खुश नही है,तो फिर जबरन ये कानून उन पर क्यों थोपा जा रहा है। शहर के अंदर जुर्माने की इतनी बड़ी राशि वसूलना गलत है।हाइवे पर दुर्घटना सबसे ज्यादा होती है, विभाग वहां चेकिंग करे और कैमरे लगाए । सपा नेताओं का कहना था कि गुजरात ,महराष्ट्र ,बंगाल में भी इसका विरोध हुआ है।सरकार को समझना चाहिए कि जो दस हजार कमाता हो वो एक गलती पर इतना बड़ा जुर्माना कैसे भरेगा। लोगों को जागरूक करने के बजाय सजा देना कहां तक जायज है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव