अग्निपथ विरोध: आगजनी की झूठी सूचना पुलिस को देने पर 2 युवक हुए गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

Published : Jun 23, 2022, 03:53 PM IST
अग्निपथ विरोध: आगजनी की झूठी सूचना पुलिस को देने पर 2 युवक हुए गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

सार

अग्निपथ योजना के विरोध में आगजनी की झूठी सूचना फैलाने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर फर्जी सूचना देने पर मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने युवकों को उनकी लोकेशन के आधार पर उनतक पहुंचकर हिरासत में लिया है।

रजत भट्ट
गोरखपुर:
उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में अग्निपथ योजना के विरोध में मंगलवार को दो युवकों ने पुलिस को शहर के नौसढ़ इलाके में आगजनी की सूचना दी। जिसमें उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के विरोध में कुछ युवक यहां आगजनी कर रहे हैं। ऐसी सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में वहां पहुंची तो पता चला कि यहां तो कुछ नहीं हुआ। फिर नौसढ़ में राजघाट पुल के नीचे अक्सर नगर निगम के कर्मचारी वहां कूड़ा जलाते हैं। उसी बात को लेकर इन युवकों ने आगजनी की बात फैलाई थी। हालांकि दोनों युवकों ने करीब 3 बजे 112 नंबर पर कॉल करके इस आगजनी की सूचना दी थी। इसी मामले में पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

युवकों की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
दोनों शातिर युवकों को पुलिस ने इनकी लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया। पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताया कि 112 पर फोन किया और कहा कि कुछ लड़के नौसढ़ के राजघाट पुल के नीचे आगजनी कर रहे हैं। साथ ही यहां कुछ गाड़ियां जलाने की भी बात कही। हालांकि मौके पर जब प्रशासन पहुंचा तो वहां ऐसा कुछ नहीं मिला। बल्कि यहां प्रतिदिन नगर निगम द्वारा कूड़ा इकट्ठा करके जलाया जाता है। पुलिस प्रशासन ने अफवाह फैलाने व फर्जी सूचना देने के संबंध में केस दर्ज कर लोकेशन के आधार पर दोनों युवकों को कालेश्वर मंदिर के सामने से गुरुवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया।

जिले के माहौल को बिगाड़ने वालों को नहीं जाएगा बख्शा 
वहीं अग्नीपथ योजना को लेकर पूरे देश समेत राज्य में प्रदर्शन का माहौल देखने को मिल रहा है। गोरखपुर जिले में एसएसपी ने पहले ही प्रदर्शनकारियों को सचेत कर दिया है कि किसी भी तरीके से अगर जिले का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई तो प्रदर्शनकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं एसएसपी विपिन ताडा ने यह भी कहा कि अफवाह फैलाने वालों के ऊपर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही युवकों को समझा-बुझाकर शांति व्यवस्था कायम की रखी जाए, इसे लेकर भी प्रशासन के द्वारा व्यवस्था की गई है। 

विधवा बहन से चचेरे भाई ने लाखों रुपए हड़पने का रचा षडयंत्र, एक साल पहले देख-रेख के लिए लाया था अपने साथ

पीएम मोदी मल्टी लेवल स्पोर्ट्स इनडोर स्टेडियम की जल्द रख सकते है आधारशिला, करोड़ों की लागत से होगा तैयार

एटीएस की पूछताछ में बड़ा खुलासा, राज मोहम्मद का पीएफआई कनेक्शन, RSS कार्यालयों को बम से उड़ाने की दी थी धमकी

अयोध्या पहुंची भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन, 'शब्दों में नहीं बयां हो सकती रामनगरी की खासियत'

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए