अग्निपथ विरोध: आगजनी की झूठी सूचना पुलिस को देने पर 2 युवक हुए गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

अग्निपथ योजना के विरोध में आगजनी की झूठी सूचना फैलाने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर फर्जी सूचना देने पर मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने युवकों को उनकी लोकेशन के आधार पर उनतक पहुंचकर हिरासत में लिया है।

रजत भट्ट
गोरखपुर:
उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में अग्निपथ योजना के विरोध में मंगलवार को दो युवकों ने पुलिस को शहर के नौसढ़ इलाके में आगजनी की सूचना दी। जिसमें उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के विरोध में कुछ युवक यहां आगजनी कर रहे हैं। ऐसी सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में वहां पहुंची तो पता चला कि यहां तो कुछ नहीं हुआ। फिर नौसढ़ में राजघाट पुल के नीचे अक्सर नगर निगम के कर्मचारी वहां कूड़ा जलाते हैं। उसी बात को लेकर इन युवकों ने आगजनी की बात फैलाई थी। हालांकि दोनों युवकों ने करीब 3 बजे 112 नंबर पर कॉल करके इस आगजनी की सूचना दी थी। इसी मामले में पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

युवकों की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
दोनों शातिर युवकों को पुलिस ने इनकी लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया। पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताया कि 112 पर फोन किया और कहा कि कुछ लड़के नौसढ़ के राजघाट पुल के नीचे आगजनी कर रहे हैं। साथ ही यहां कुछ गाड़ियां जलाने की भी बात कही। हालांकि मौके पर जब प्रशासन पहुंचा तो वहां ऐसा कुछ नहीं मिला। बल्कि यहां प्रतिदिन नगर निगम द्वारा कूड़ा इकट्ठा करके जलाया जाता है। पुलिस प्रशासन ने अफवाह फैलाने व फर्जी सूचना देने के संबंध में केस दर्ज कर लोकेशन के आधार पर दोनों युवकों को कालेश्वर मंदिर के सामने से गुरुवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया।

Latest Videos

जिले के माहौल को बिगाड़ने वालों को नहीं जाएगा बख्शा 
वहीं अग्नीपथ योजना को लेकर पूरे देश समेत राज्य में प्रदर्शन का माहौल देखने को मिल रहा है। गोरखपुर जिले में एसएसपी ने पहले ही प्रदर्शनकारियों को सचेत कर दिया है कि किसी भी तरीके से अगर जिले का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई तो प्रदर्शनकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं एसएसपी विपिन ताडा ने यह भी कहा कि अफवाह फैलाने वालों के ऊपर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही युवकों को समझा-बुझाकर शांति व्यवस्था कायम की रखी जाए, इसे लेकर भी प्रशासन के द्वारा व्यवस्था की गई है। 

विधवा बहन से चचेरे भाई ने लाखों रुपए हड़पने का रचा षडयंत्र, एक साल पहले देख-रेख के लिए लाया था अपने साथ

पीएम मोदी मल्टी लेवल स्पोर्ट्स इनडोर स्टेडियम की जल्द रख सकते है आधारशिला, करोड़ों की लागत से होगा तैयार

एटीएस की पूछताछ में बड़ा खुलासा, राज मोहम्मद का पीएफआई कनेक्शन, RSS कार्यालयों को बम से उड़ाने की दी थी धमकी

अयोध्या पहुंची भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन, 'शब्दों में नहीं बयां हो सकती रामनगरी की खासियत'

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य