अग्निपथ योजना: पुलिस की सतर्कता से टला बड़ा बवाल, प्रदर्शन के दौरान कानपुर रामादेवी चौकी को फूंकने की थी योजना

अग्निपथ योजना के विरोध में कानपुर की रामादेवी पुलिस चौकी को फूंकने की प्लॉनिंग थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता से एक बड़ा बवाल टल गया। वहीं दूसरी ओर रामादेवी पुलिस चौकी को फूंकने की प्‍लानिंग करने वाले युवकों को क्राइम ब्रांच और चकेरी पुलिस ने हिरासत में लिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 18, 2022 4:44 AM IST

कानपुर: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के ऐलान के बाद से देश के कई राज्यों समेत उत्तर प्रदेश में भी प्रदर्शन किया गया। शुक्रवार को राज्य के वाराणसी, बलिया, मथुरा, आगरा समेत अलीगढ़ जिलों में युवाओं ने जमकर पथराव व सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है। इसी कड़ी में योजना के विरोध में तो कानपुर में भी माहौल को बिगाड़ने की कोशिश थी लेकिन पुलिस की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया।  अग्निपथ योजना के विरोध की आड़ में कानपुर की रामादेवी पुलिस चौकी को फूंकने की प्‍लानिंग थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते युवकों को हिरासत में ले लिया। क्राइम ब्रांच रामादेवी पुलिस चौकी को फूंकने की प्‍लानिंग करने वाले युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

व्हाट्सएप ग्रुप का नाम बायकॉट TOD
वायरल व्हाट्सएप चैट के अनुसार अग्निपथ योजना के विरोध की आड़ में कानपुर की रामादेवी पुलिस चौकी को फूंकने की प्‍लानिंग थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते युवकों को हिरासत में ले लिया। उन इस वक्‍त पुलिस योजना बनाने वाले सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। व्हाट्सएप चैट में सिर्फ चौकी फूंकने की ही बात नहीं लिखी गई है बल्कि हाईवे जाम करने की भी बातचीत है। पुलिस के मुताबिक, इस व्हाट्सएप ग्रुप का नाम बायकॉट TOD यानी टूर ऑफ ड्यूटी था। इस ग्रुप में कई लोगों बीच चैट हो रही थी।

Latest Videos

व्हाट्सएप चैट में जुड़े छात्रों से की अपील
डीसीपी (पूर्वी) प्रमोद कुमार के नेतृत्‍व में क्राइम ब्रांच और चकेरी पुलिस ने व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक चैटिंग कर माहौल को बिगाड़ने की साजिश करने वाले सात युवकों को हिरासत में लिया है। अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन से संबंधित वायरल व्हाट्सएप चैट को लेकर कानपुर के संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि अग्निपथ योजना के विरोध में वायरल व्हाट्सएप चैट पर शहर में ऐसे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े सभी लड़कों की पहचान कर ली गई है। मैं सभी छात्रों से अपील करता हूं कि वे इस तरह के किसी भी कृत्य में शामिल न हों। 

बलिया: अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन के बाद धारा 144 लागू, ट्रेन में तोड़फोड़ करने वाले 109 लोग भेजे गए जेल

'अग्निपथ' योजना के विरोध में बलिया में हुई हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई, 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

'अग्निपथ' विरोध: प्रदर्शन की आड़ में भड़की हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने फूंक दी दारोगा की कार

Share this article
click me!

Latest Videos

सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले