अलीगढ़: अग्निपथ स्कीम के समर्थन में उतरे एएमयू छात्र, पोस्टर पर लिखा- ‘बच्चे देश भक्त शांति बनाए रखें’

 एएमयू के छात्र किस मुद्दे को लेकर बाब-ए-सैयद पर इकट्ठा होने वाले हैं, इसकी जानकारी न ही प्रॉक्टोरियल टीम को थी और न ही पुलिस को हो पाई। वहीं, इस दौरान एएमयू के छात्र नेता आरिफ त्यागी के नेतृत्व में छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर बाब-ए-सैयद पर पहुंच गए। तख्तियों पर लिखे शब्द देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया। 

Hemendra Tripathi | Published : Jun 18, 2022 4:42 AM IST / Updated: Jun 18 2022, 10:14 AM IST

अलीगढ़: यूपी (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) लगातार अलग अलग मामलों में सुर्खियों में बना रहता है। बीते दिनों भाजपा की निष्काशित प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) को लेकर किए गए विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी के बाद अब एएमयू अग्निपथ योजना के समर्थन में सड़कों पर उतर आया है। शुक्रवार शाम एएमयू के छात्रों ने हाथों में तख्ती लेकर अग्निपथ योजना के समर्थन का ऐलान किया। 

ग्रुप पर छात्रों के इकट्ठा होने का संदेश आते ही तैनात हुआ पुलिस फोर्स
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम तकरीबन छह बजे एएमयू के छात्र आरिफ त्यागी ने बाब-ए-सैयद पर छात्रों को जुटने का संदेश मोबाइल से भेजा था। इसी बीच छात्रों के इकट्ठा होने की जानकारी प्रॉक्टोरियल टीम को मिली। जिसके बाद प्रॉक्टोरियल टीम और पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया। लिहाजा, प्रशासन हर बार की तरह इस बार भी किसी विरोध प्रदर्शन का अंदाजा लगा रहा था। हालाकि, आनन फानन में बाब-ए-सैयद पर प्रॉक्टोरियल टीम के साथ पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। एएमयू छात्रों को बाब-ए-सैयद पर पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस फोर्स की मदद से नाकेबंदी शुरू कर दी गई। 

अग्निपथ स्कीम के समर्थन में तख्ती लेकर पहुंचे छात्र
आपको बताते चलें कि एएमयू के छात्र किस मुद्दे को लेकर बाब-ए-सैयद पर इकट्ठा होने वाले हैं, इसकी जानकारी न ही प्रॉक्टोरियल टीम को थी और न ही पुलिस को हो पाई। वहीं, इस दौरान एएमयू के छात्र नेता आरिफ त्यागी के नेतृत्व में छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर बाब-ए-सैयद पर पहुंच गए। तख्तियों पर लिखे शब्द देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया। आपको बता दें कि छात्र नेता आरिफ त्यागी के नेतृत्व में छात्रों ने अग्निपथ योजना के समर्थन का ऐलान करना शुरू कर दिया।  छात्रों ने तख्तियों पर ‘बच्चे देश भक्त शांति बनाए रखें’, वी सपोर्ट अग्निपथ स्कीम’, दंगाइयों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई क्यों’ आदि नारे लिखे थे। प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली ने बताया कि छात्रों की हर गतिविधियों पर नजर है।

प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद के घर बुलडोजर कार्रवाई पर AMU छात्रों का प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी

Share this article
click me!