सार
प्रयागराज हिंसा का मुख्य आरोपी जावेद पंप पर हुई कार्रवाई को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। इतना ही नहीं छात्रों ने उत्तर प्रदेश पुलिस मुर्दाबाद समेत सरकार विरोध नारे लगाए। साथ ही जावेद पर लगे आरोपों को भी बेबुनियाद बताया है।
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में हुई हिंसा के बाद प्रशासन की ओर से सुरक्षा दृष्टि को लेकर कड़े इंतजाम किए गए तो वहीं बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज में हुई हिंसा से हर कोई हैरान है। जिसके बाद वहां की हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद शासन द्वारा मुख्य आरोपी जावेद के घर पर रविवार को बुलडोजर चलाया गया। इसी को समर्थन में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। एएमयू कैंपस में बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और यूपी पुलिस मुर्दाबाद सहित तमाम सरकार विरोधी नारे लगाए।
एएमयू छात्रों ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
प्रयागराज हिंसा का मास्टमाइंड जावेद पर की गई कार्रवाई को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने गलत बताते हुए उसपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। इसी को लेकर छात्रों ने रविवार को जोरदार प्रदर्शन किया। बता दें कि बीते दिनों जुम्मे के दिन नमाज के बाद प्रयागराज में असामाजिक तत्वों द्वारा हिंसक घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद योगी सरकार के निर्देश के बाद उन सभी उपद्रवियों की गिरफ्तारी चल रही है। इतना ही नहीं योगी सरकार का बुलडोजर एक बार फिर एक्टिव हो गया है। प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पर शासन ने कार्रवाई करते हुए उसके घर पर रविवार यानी 12 जून को बुलडोजर चलवा दिया। जिसके विरोध में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने रविवार को एएमयू कैंपस में जोरदार प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।
जावेद पंप पर शासन की कार्रवाही है एकतरफा
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों से बातचीत के दौरान पता चला कि उनका मानना है कि प्रयागराज में हुई घटना का मास्टरमाइंड जावेद को ठहराया गया है जो कि बिल्कुल बेबुनियाद है। आगे कहते है कि यह शासन की एकतरफा कार्यवाही है। इतना ही छात्रों का यह भी मानना है कि शासन को कार्रवाई करने से पहले मामले की उच्चस्तरीय जांच करानी चाहिए थी। आपको बता दें कि प्रयागराज हिंसक घटना के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप की बेटी आफरीन फातिमा साल 2018-19 में AMU वीमेन कॉलेज की छात्र संघ अध्यक्ष भी रही है।
कौन है प्रयागराज हिंसा का मास्टरमाइंड जावेद पंप, जिसने बच्चों को आगे कर बरसाए पत्थर
कौन है नूपुर शर्मा का सिर धड़ से अलग करते हुए दिखाने वाला फैसल वानी