अग्निपथ विरोध: बदायूं में पुलिस की मुस्तैदी से नहीं हो सका प्रदर्शन, फोर्स की मौजूदगी की वजह से टला बवाल

शुक्रवार को यूपी के विभिन्न जिलों में अग्निपथ योजना को लेकर हुए बवाल के बाद शनिवार को फिर से प्रदर्शन करने की योजना थी। लेकिन शहर में पुलिस की मुस्तैदी की वजह से योजना के खिलाफ प्रदर्शन नहीं हो सका। भारी फोर्स की वजह से बवाल टल गया।

बदायूं: सेना में भर्ती के लिये केन्द्र सरकार की नयी योजना अग्निपथ के विरोध में उत्तर प्रदेश के बदायूं में शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने उपद्रव करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी के कारण विरोध हिंसक रूप नहीं ले पाया। प्रदर्शनकारियों की भीड़ शनिवार को सुबह बदायूं रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर धरना प्रदर्शन करने की कोशिश की किंतु अफसरों की मुस्तैदी और भारी संख्या में पुलिस बल, पीएसी और आरपीएफ की तैनाती की वजह से हिंसक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। 

अफसरों ने युवाओं को समझाकर किया वापस
प्रदर्शन करने आए युवाओं से आला अफसरों ने ज्ञापन लेकर समझा-बुझाकर वापस भेज दिया। बदायूं के वरष्ठि पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह ने बताया कि गोपनीय सूचना मिली थी कि कुछ लोग अग्निपथ योजना के विरोध में रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन करने आ रहे हैं। सूचना पर तत्काल ही भारी संख्या में पीएसी, आरपीएफ और कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गई। डॉ सिंह ने बताया कि बदायूं के जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ वह स्वयं रेलवे स्टेशन परिसर में ही मौजूद हैं। 

Latest Videos

एसएसपी ने प्रदर्शनकारियों को दी चेतावनी
पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह ने आगे बताया कि सुबह लगभग सौ प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशन पर आए थे। जिनसे ज्ञापन लेकर व उनको समझा-बुझाकर वापस भेज दिया गया है। इसके बाद कुछ और लोग दोबारा इकट्ठे होकर आये। उनको भी समझा बुझाकर भेज दिया गया है। एसएसपी ने चेतावनी दी कि अब अगर कोई भी हिंसक प्रदर्शन करेगा तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया की रेलवे स्टेशन परिसर और उसके आसपास तलाशी और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बिना टिकट और बिना वजह खड़े होने वाले लोगों को वहां से हटा दिया गया है। पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। डॉ सिंह ने भरोसा दिलाया कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होने दी जाएगी।

गोरखपुर में 'अग्निपथ' योजना के विरोध में पुलिस चौकी के बाहर पहुंचे प्रदर्शनकारी, युवाओं का भड़का गुस्सा

'अग्निपथ' योजना के विरोध धरने पर बैठे जयंत चौधरी, कहा- विरोध जायज है लेकिन इसमें हिंसा की जगह नहीं होनी चाहिए

Share this article
click me!

Latest Videos

आज जमीन पर दस्तक दे सकता है चक्रवात फेंगल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में स्कूल बंद
Exclusive: क्यों सेबेस्टियन कोए के लिए भारत के लिए खेलना हो पाया संभव? बताया पूरा किस्सा
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
पीएम मोदी के साथ बैठक में वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe ने क्या की चर्चा
Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल