अग्निपथ योजना के विरोध में अलीगढ़ पुलिस रही मुस्तैद, बुलडोज़र के साथ शहर में किया फ्लैग मार्च

सेना में भर्ती के लिए मोदी सरकार की नई 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ उग्र प्रदर्शनों की आशंका में अलीगढ़ पुलिस दिनभर अलर्ट मोड पर रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 21, 2022 5:30 AM IST

अलीगढ़ : अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रव को रोकने के लिए पुलि पूरी तरह से मुस्तैद नज़र आई है। युवाओं के भारत बंद के आह्वान पर पुलिस अफसरों का काफिला फोर्स के साथ दिन भर दौड़ता रहा। लेकिन दिल्ली जाने वाले युवा नहीं मिले। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। कुछ क्षेत्रों में पुलिस फोर्स ने बुलडोजर लेकर फ़्लैग मार्च निकाला। उपद्रवियों के हौसले पस्त करने के लिए पुलिस फोर्स ने खैर कस्बे में बुलडोजर लेकर फ्लैग मार्च निकाला। मार्च में कई बुलडोजर शामिल किये। गोमत चौराहे पर कई बुलडोजर लगाकर पुलिस फोर्स ने वाहनों की चेकिंग की।

युवाओं ने पुलिस चौकी और गाड़ियों पर की थी तोड़फोड़
अग्निपथो योजना को लेकर युवाओं ने तीन दिन पहले एक्सप्रेस-वे और टप्पल-जट्टारी मार्ग बाधित कर वाहनों, पुलिस चौकी आदि में तोड़फोड़ व आगजनी की थी। उपद्रव में कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गये थे। मामले में पुलिस ने चार मुकदमे दर्ज कर उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए दस टीमों को लगा रखा हैं। जिनमें करीब 100 से ज़्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं। पुलिस का गिरफ्तारी अभियान लगातार जारी है। सोमवार को युवाओं ने भारत बंद कर दिल्ली चलों का आह्वान किया था। देश भर में युवाओं का यह इनपुट मिलने के बाद अलीगढ़ में सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई। सभी हाईवे से लेकर टोल प्लाजा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अफसरों का काफिला सुबह से शाम तक इनपुट के आधार पर दौड़ता रहा। लेकिन शाम तक कोई युवा दिल्ली जाने वाले नहीं दिखायी दिये।

संदिग्ध को जेल भेजने की तैयारी
पुलिस ने कई संदिग्धों को सोमवार को भी पूछताछ के लिए उठाया है। उनको पूछताछ के बाद जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। इससे पहले पुलिस की ओर से 118 युवाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें नौ कोचिंग संचालक भी शामिल है। इस सिलसिले में डीएम से लेकर एसएसपी समेत बड़े अधिकारी भी एक्टिव दिखे। सबी अधिकारी सुबह ही ही खेरेश्वर, लोधा, खैर, जट्टारी व टप्पल पहुंचकर कई गांवों में दस्तक की और ग्रामीणों से संवाद किया। अभिभावकों से कहा गया कि वह अपने युवाओं को घरों के अंदर ही रखें। 

अग्‍न‍िपथ योजना के खिलाफ अलीगढ़ में भी प्रदर्शन, युवाओं ने बसों में तोड़फोड़ के साथ की आगजनी

बलिया के बाद अब मथुरा में 'अग्निपथ' स्कीम को लेकर मचा बवाल, हाईवे समते कई सड़कों पर तोड़फोड़ जारी

'अग्निपथ' स्कीम के विरोध में बनारस में हंगामा, तोड़फोड़ और प्रदर्शन जारी

गाजीपुर में 'अग्निपथ' स्कीम के विरोध में उग्र प्रदर्शन, ट्रेनें हुईं खड़ी, यात्री परेशान

Read more Articles on
Share this article
click me!