जौनपुर के बाद अब चंदौली में भी अग्निपथ को लेकर हुडदंग जारी, उपद्रवियों ने रेलवे स्टेशन पर की तोड़फोड़

भारतीय सेना में भर्ती की नई प्रक्रिया अग्निपथ योजना का उत्तर प्रदेश में तीसरे दिन भी विरोध जारी है। सभी जिलों में सुरक्षा बलों के मुस्तैद रहने के बाद भी जौनपुर के बाद चंदौली जिले में भी उपद्रव जारी है।

 

Asianet News Hindi | Published : Jun 18, 2022 7:20 AM IST / Updated: Jun 18 2022, 12:51 PM IST

चंदौली: यूपी के चंदौली में भारतीय सेना में भर्ती की नई प्रक्रिया अग्निपथ योजना का उत्तर प्रदेश में तीसरे दिन भी विरोध जारी है। सभी जिलों में सुरक्षा बलों के मुस्तैद रहने के बाद भी जौनपुर तथा चंदौली जिले में उपद्रव जारी है। आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा बलिया में माहौल शांत है, जहां पर शुक्रवार को सबसे अधिक बवाल हुआ था।

अग्निपथ योजना का पूर्वी उत्तर प्रदेश में विरोध जारी
सेना में भर्ती के लिए केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना का पूर्वी उत्तर प्रदेश में विरोध जारी है। विरोध के दौरान आज चंदौली में काफी बवाल हो रहा है। चंदौली के कुचमन रेलवे स्टेशन पर अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे लोगों ने कुचमन रेलवे स्टेशन पर पथराव के बाद तोड़फोड़ की है। इन सभी ने पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में स्टेशन मास्टर कार्यालय और केबिन में भी जमकर तोड़फोड़ की है। इसके साथ ही कुचमन स्टेशन के पास रेलवे क्रासिंग पर भी उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा है।

Latest Videos

चंदौली में आज सुबह से उपद्रवियों ने मचाया हंगामा
चंदौली में आज सुबह से ही उपद्रव होने लगा है। जौनपुर में अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों में सड़क पर चल रहे वाहनों को निशाना बनाया। सिकरारा थाना क्षेत्र के लालबाजार में इन लोगों ने कई कार तथा बाइक में तोड़फोड़ की है। इस बवाल की सूचना पर बड़ी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंची। जिसके बाद उपद्रवियों को काबू में किया गया है।

जौनपुर में थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी घायल
लोगों के मुताबिक करीब एक किमी तक पुरानी बाजार गांव के पास तक प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच पथराव का दौर चला।  इस दौरान थानाध्यक्ष महराजगंज संतोष शुक्ला समेत कई लोग घायल भी हो गए। इसके बाद प्रदर्शनकारी श्रीकृष्ण नगर रेलवे स्टेशन की ओर चले गए।

ट्रेन रोकने की आशंका के चलते भारी फोर्स तैनात
ट्रेन रोकने की आशंका के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बदलापुर, महराजगंज, सिंगरामऊ थाने की फोर्स पहुंच गई है। सूचना पर एएसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए हैं। साथ ही पुलिस लाइन से बड़ी संख्या में जवानों को बुलाया गया है।

अलीगढ़ में अग्निपथ स्कीम को लेकर मचे बवाल के बीच चला पुलिस का हंटर, उपद्रवियों पर हुआ बड़ा एक्शन

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee