अग्निपथ योजना को लेकर मचे बवाल के बीच मुख्यमंत्री योगी की अपील, जानिए युवाओं से क्या बोले

सेना में भर्ती को लेकर आई नई योजना अग्निपथ का विरोध तेज़ हो गया है। इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवाओं से अपील की है कि वह किसी के बहकावे में न आएं। यह योजना आपका भविष्य स्वर्णिम करेगी।

Asianet News Hindi | Published : Jun 16, 2022 10:31 AM IST

लखनऊ: यूपी में अग्निपथ योजना के तहत पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ है। जिसके बाद अब सूबे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदोलन कर रहे युवाओं से शांती बनाये रखने की अपील की है। बता दें कि सेना में भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की नई योजना अग्निपथ का विरोध बिहार से यूपी भी पहुंच गया है। गुरुवार को यूपी के कई जिलों में युवाओं ने प्रदर्शन किया। कुछ स्थानों पर पुलिस से झड़प भी हुई है।

सीएम योगी ने की अपील
सीएम योगी अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवाओं को लेकर अपील करते हुए लिखा कि 'युवा साथियो, 'अग्निपथ योजना' आपके जीवन को नए आयाम प्रदान करने के साथ ही भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी। आप किसी बहकावे में न आएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि माँ भारती की सेवा हेतु संकल्पित हमारे 'अग्निवीर' राष्ट्र की अमूल्य निधि होंगे व यूपी सरकार अग्निवीरों को पुलिस व अन्य सेवाओं में वरीयता देगी। जय हिंद।'

Latest Videos

यूपी के कई शहरों में अग्निपथ योजना को लेकर बवाल
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के साथ ही मथुरा, प्रयागराज, गोरखपुर में सेना में भर्ती के अकांक्षी युवाओं ने प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने इस योजना को रद करने की मांग की और 'अग्निपथ योजना वापस लो' के नारे लगाए हैं। केंद्र सरकार की सेना में भर्ती के लिए बनाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ मथुरा में युवाओं में आक्रोश बढ़ रहा है। सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने मथुरा में रैपुराजाट गांव के पास आगरा-दिल्ली हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम के कारण दोनों ओर से हाईवे पर यातायात ठप हो गया है। करीब 12 बजे युवाओं ने आगरा-दिल्ली हाईवे पर रैपुरा जाट के निकट जाम लगा दिया है।सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

यूपी के कई जिलों में 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ सड़क पर उतरे युवा,सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

हिंसा के खिलाफ कई शहरों में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, कहा- जिस घर से अफजल निकलेगा, उस घर में घुसकर मारेंगे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts