शत्रु संपत्ति मामले में लखनऊ और बाराबंकी समेत कई जगहों पर सीबीआई का छापा, जानिए क्या है पूरा प्रकरण

लखनऊ, बाराबंकी, कोलकाता औऱ नई दिल्ली में कई जगहों पर सीबीआई ने छापेमारी की। एक साथ तकरीबन 18 ठिकानों पर यह छापेमारी की जा रही है। शत्रु संपत्ति मामले में हो रहे इस एक्शन के बाद हड़कंप मचा हुआ है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 16, 2022 10:21 AM IST

लखनऊ: सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने शत्रु संपत्ति को अवैध लीज पर आवंटित मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए कई जगहों पर छापा मारा। लखनऊ में ही कई जगहों पर टीम की ओर से छापेमारी की गई। छापेमारी में कई अहम बाते सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।

अभिषेक अग्रवाल की शिकायत पर दर्ज हुआ था मुकदमा 
आपको बता दें कि शत्रु संपत्ति के असिस्टेंट कस्टोडिन अभिषेक अग्रवाल की शिकायत पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में तीन तत्कालीन असिस्टेंट कस्टोडियन समेत अन्य कर्मचारी व निजी व्यक्ति को भी नामजद किया गया है। इन पूर्व अधिकारियों के द्वारा लखनऊ और सीतापुर में स्थित शत्रु संपत्तियों को नियम के खिलाफ लीज पर आवंटित कर इनका अनुचित लाभ लिया गया। इस मामले में अब अभियुक्तों की तलाश को लेकर सीबीआई छापेमारी कर रही है। 

नई दिल्ली और कोलकाता में भी छापेमारी
सीबीआई की ओर से मामले को लेकर अवगत कराया गया कि शत्रु संपत्ति के प्रकरण में कुछ 18 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। यह ठिकाने लखनऊ, बाराबंकी, नई दिल्ली और कोलकाता में हैं। यह कार्रवाई लखनऊ शाखा ने शत्रु संपत्ति के शह अभिरक्षक अभिषेक अग्रवाल की लिखित शिकायत पर की है। शिकायत के बाद एफआईआर उस समय शत्रु संपत्ति कार्यवाहक सह अभिरक्षक भारत सरकार रहे समनदार सिंह राणा, कार्यवाहक शत्रु संपत्ति सह अभिरक्षक लखनऊ उत्पल चक्रबर्ती, शत्रु संपत्ति अभिरक्षा कार्यालय के चीफ सुपरवाइजर रहे रमेश चंद्र तिवारी के खिलाफ दर्ज की गई। एक साथ इतनी जगहों पर हुई छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है। 

लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेज प्रताप आए वृंदावन, इस खास चीज को खरीदने खुद ही पहुंच गए दुकान

कुशीनगर: हाईवे पर हेड कांस्टेबल को कुचलकर फरार हुए पशु तस्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

आजमगढ़: युवती से गैंगरेप के बाद चेहरा जलाने का हुआ प्रयास, परिचित ही निकला मुख्य आरोपी

कानपुर: बंद कमरे में मिला किशोर का शव, खोखा बरामद लेकिन गायब हो गया तमंचा

Share this article
click me!