सार

कानपुर में बंद कमरे में एक किशोर का शव बरामद हुआ है। हालांकि गौर करने वाली बात है कि यहां कमरे से खोखा तो मिला लेकिन तमंचा गायब हो गया। मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। 

कानपुर: झींझक के श्रीनगर में एक किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मानस दीक्षित की यह मौत सीने में गोली लगने की वजह से हुई। पिता जब घर पर वापस आए तो दरवाजा बंद मिला। उन्होंने काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर किसी तरह पीछे की तरफ से खिड़की में हाथ डालकर कुंडी खोली। इस बीच अंदर कोई तमंचा तो पड़ा नहीं मिला लेकिन एक खोखा जरूर बरामद हुआ। मामले में स्वजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। 

खेत में थे पिता, घर में बेटे की हुई मौत 
गुरुवार की दोपहर को 16 वर्षीय अजय दीक्षित घर पर अकेला था। इस बीच संदिग्ध हालत में गोली लगने से उसकी मौत हो गई। घटना के दौरान पिता खेत पर गए हुए थे। जब वह वापस आए तो उन्होंने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। हालांकि काफी देर तक बेटे का फोन नहीं उठा। जिसके बाद वह बाउंड्री से अंदर फांदकर आए और दरवाजे के पास लगी खिड़की से हाथ डालकर कुंडी खोली। इस बीच बेटे का शव अंदर बिस्तर पर लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। इस बीच आसपास के लोग भी जुट आए और मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी गई। 

हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल पर हो रही जांच
मौके से फॉरेसिंक टीम को एक खोखा मिला है। हालांकि अभी तक कोई भी तमंचा बरामद नहीं हुआ है। मामले में पिता का कहना है कि बेटे की हत्या किसी के द्वारा की गई है। हत्यारा पीछे के रास्ते से फरार हो गया है। जो भी हत्यारा है उसे पता है कि दरवाजा खिड़की से बंद किया जा सकता है। वहीं मामले में पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल पर जांच कर रही है। 

लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेज प्रताप आए वृंदावन, इस खास चीज को खरीदने खुद ही पहुंच गए दुकान

कुशीनगर: हाईवे पर हेड कांस्टेबल को कुचलकर फरार हुए पशु तस्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

आजमगढ़: युवती से गैंगरेप के बाद चेहरा जलाने का हुआ प्रयास, परिचित ही निकला मुख्य आरोपी