सार

कुशीनगर में पशु तस्करों ने एक हेड कांस्टेबल को कुचल दिया। तस्कर पुलिसकर्मी को कुचलने के बाद मौके से फरार हो गए। इसके बाद इलाज के दौरान पुलिसकर्मी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मामले को लेकर पुलिस टीम छानबीन में जुटी हैं। 

कुशीनगर: जनपद में पुलिस पर हमले का एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया। यहां बेखौफ पशु तस्करों ने हाईवे पर पुलिसकर्मी को ही कुचल दिया। जिसके बाद उस घायल पुलिसकर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले को लेकर पुलिस की टीमें पशु तस्करों की तलाश सरगर्मी से कर रही हैं। 

इलाज के दौरान पुलिसकर्मी ने तोड़ा दम 
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुशीनगर जनपद में तुर्कपट्टी थाना इलाके से यह मामला सामने आया। जहां जोकवा बाजार में हाईवे पर पशु तस्करों को एक हेड कांस्टेबल ने रोकने का प्रयास किया। इस बीच पशु तस्करों ने उसको अपनी पिकअप गाड़ी से कुचल कर रख दिया। देर रात सामने आई इस घटना के बाद घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया। पुलिसकर्मी की हुई मौत के बाद अब महकम आरोपी पशु तस्करों की तलाश में जुटा हुआ है। 

2005 से पुलिस विभाग में कार्यरत हैं धर्मवीर 
मामले की जानकारी मिलेने के साथ ही मौके पर एसपी भी पहुंचे। उनके द्वारा जांच के निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें कि संतकबीरनगर जनपद के रहने वाले 39 वर्षीय धर्मवीर यादव वर्ष 2005 से पुलिस विभाग में कार्यरत थे। मौजूदा समय में वह कुशीनगर जनपद के तरयासुजान थाने में तैनात थे। देर रात उन्हें एनएच-28 पर पशु तस्करों के सक्रिय होने की सूचना मिली। जिसके बाद वह तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। 

कई थानों की फोर्स ने बनाई थी तस्करों को पकड़ने की योजना 
इस बीच तुर्कपट्टी, तरयासुजान समेत कई थानों की पुलिस टीम ने तस्करों को रोकने की पूरी रणनीति बनाई। इसके बाद तरयासुजान में तैनात हेड कांस्टेबल धर्मवीर यादव भी पुलिस टीम के साथ मौके पर चेकिंग करने के लिए सूचना के आधार पर जोकवा बाजार पहुंचे। इस बीच जैसे ही उन्हें पिकअप आती हुई दिखाई दी तो उसे रुकने का इशारा किया गया। हालांकि पशु तस्कर उन्हें देखकर वाहन को रोकने के बजाए हेड कांस्टेबल को कुचलते हुए वहां से फरार हो गए। इस घटना के बाद आनन फानन में घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

आजमगढ़: युवती से गैंगरेप के बाद चेहरा जलाने का हुआ प्रयास, परिचित ही निकला मुख्य आरोपी

यूपी में हुई हिंसा पर सियासी बयानबाजी तेज, बीजेपी सांसद साक्षी महाराज बोले- असहमत हैं तो विरोध जरूर करिए

यूपी में उद्रवियों पर हो रही कार्रवाई पर सांसद साक्षी महाराज बोले- पत्थर फेंके जाएंगे तो बुलडोजर जरूर चलेगा