अग्निपथ योजना के तहत रेलवे को हो रहा नुकसान, तीन दिन में लौटाये52 लाख रुपये

अग्निपथ योजना के विरोध के कारण कैंसिल हुईं ट्रेनों का यात्रियों को रिफंड दिया जा रहा है। इसके तहत अब तक यात्रियों को करीब 52 लाख रुपये वापस किया जा चुका है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 20, 2022 9:38 AM IST / Updated: Jun 20 2022, 03:09 PM IST

लखनऊ : यूपी में भी अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे प्रदर्शन से रेलवे की बड़ी तादात में कई ट्रेने कैसिंल हो गई है। जिसका सबसे बड़ा कारण है कि युवाओं ने ट्रेन को फूंक दिया है और कई बोगियों मे आ लगा दी गई है। अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन से रेलवे को बड़ी संख्या में ट्रेनें निरस्त करनी पड़ीं। लखनऊ मंडल में बीते तीन दिनों में 180 से अधिक ट्रेनों को निरस्त किया गया है। ऐसे में इनसे सफर करने वाले नौ हजार यात्रियों को रेलवे ने रविवार तक 52 लाख रुपये रिफंड किए हैं।

जानिए कौन कौन सी ट्रेने हुई कैंसिल
सियालदाह, सद्भावना, न्यू जलपाईगुड़ी, नाहरलागुन एक्सप्रेस सहित दर्जनों ट्रेनें अग्निपथ के विरोध की भेंट चढ़ गईं है। उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों व ट्रेनों की सुरक्षा को देखते हुए बड़ी संख्या में गाड़ियों को रद्द किया गया है। इतना ही नहीं लखनऊ मंडल में तीन हजार यात्रियों को 17 लाख रुपये रिफंड किए है। अनुमान जताया जा रहा है कि ऑनलाइन व ऑफलाइन मिलाकर करीब 65 हजार यात्रियों का एक करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड दिया जाना है।

Latest Videos

दूसरी तरफ ट्रेनो के इंतज़ार में छूट रहा है पसीना
अग्निपथ के विरोध से ट्रेनों की लेटलतीफी भी जारी है। वहीं, चारबाग व लखनऊ जंक्शन पर इनका इंतज़ार कर रहे यात्रियों के पसीने छूट रहे हैं। ट्रेनें तीन से चार घंटे देरी से पहुंच रही हैं। वहीं, कई ट्रेनों को रास्ते में रोककर चलाया जा रहा है तो कई को निरस्त किया गया है। इससे बाकी ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हो रहा है।

अग्निपथ योजना को लेकर सूबे में मचा है बवाल
यूपी में अग्निपथ योजना को लेकर सूबे में बवाल मचा हुआ है। युवाओं ने की शहरों में बसों के साथ-साथ कई ट्रेनों को फूंक दिया है। जिसके बाद रेलवे की बहुत ज्यादा तादात में प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ है। इसी के बाद उसने कई ट्रेने कैंसिल हो गई है और यात्रियों को रिफंड़ भी किया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज