सेना से रिटायर फौजियों को योगी सरकार देगी ज़िम्मेदारी, युवाओं को अग्निपथ योजना की खासियत बतायेंगे पूर्व सैनिक

यूपी में अग्निपथ योजना को लेकर बवाल मचा हुआ है। इसको लेकर प्रदेश में शांती बनाने और अग्निपथ योजना के बारे में युवाओं को समझाने का जिम्मा अब योगी सरकार ने पूर्व सैनिकों को दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 21, 2022 10:47 AM IST / Updated: Jun 21 2022, 04:30 PM IST

लखनऊ: अग्निपथ योजना को लेकर यूपी के लगभग हर शहर में हुड़दंग मचा है। जिसको शांत करने के सीएम योगी खुद सामने आए है और उनके मंत्री भी इस योजना को लेकर युवाओं को बताने में लगे है। अब इस स्कीम को और ढ़ग से समझाने के लिए योगी सरकार ने एक और पहल की है। जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन व्यापक जनसंपर्क कार्यक्रम चला रही है। इसके तहत सेना कल्याण बोर्ड से संपर्क किया जा रहा है और युवाओं को समझाने में पूर्व सैनिकों की मदद मांगी जा रही है।

सीएम योगी के बाद अब एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने की अपील
अग्निपथ स्कीम को लेकर सीएम योगी के बाद अब एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार के मुताबिक डिफेंस परीक्षाओं के लिए कोचिंग देने वाले बहुत से कोचिंग सेंटरों ने भी युवाओं से हिंसा का सहारा ना लेने की अपील की है। हालांकि, एडीजी के मुताबिक अगर कोई सेंटर छात्रों को भड़काते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रशासन ने ऐसे क्षेत्रों की पहचान की है जहां रक्षा सेवाओं में काफी भर्तियां होती हैं। उन जगहों पर पूर्व सैनिक और जिला अधिकारी उम्मीदवारों को शिक्षित कर रहे हैं।

पूर्व सैनिकों को दी गई युवाओं को समझाने की ज़िम्मेदारी 
इस बाबत बलिया के जिला सेना कल्याण अधिकारी कमांडर रविंदर सिंह तेवतिया के मुताबिक जागरुकता कार्यक्रम के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूर्व सैनिकों की तत्काल बैठक बुलाई गई थी। तेवतिया ने कहा कि जिले में करीब 13,000 पूर्व सैनिक हैं। इस बीच पुलिस ने शुक्रवार और शनिवार को राज्य के कई हिस्सों में हुई हिंसा- आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं के संबंध में 475 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगे भी देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों पर भी कार्रवाई करने की तैयारी है और उनसे ही नुकसान की भरपाई भी की जायेगी।

'अग्निपथ' योजना: हिंसा में शामिल 475 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, 'नहीं दिखा बंद का कोई असर'

जनता दर्शन में पहुंचे युवकों ने सीएम योगी से अग्निपथ स्कीम पर डारेक्ट पूछा सवाल, मिला दिलचस्प जवाब

 

Read more Articles on
Share this article
click me!