अग्‍न‍िपथ योजना के खिलाफ बुलंदशहर में जमकर हुआ विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने संभाला मोर्चा

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में बुलंदशहर में भी जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ है। यूपी के कई जिलों में इस योजना को लेकर विरोध जारी है।

 

बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर  में भी विरोध जारी है। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में बुलंदशहर के खुर्जा और भूड़ चौराहे पर विरोध प्रदर्शन हुआ है। अग्निपथ योजना के विरोध में सैकड़ों युवा सड़कों पर उतर आए है।  जिन्होंने सरकार की सेना में भर्ती की नई योजना का जमकर विरोध किया है। जिले में दोनों जगह बड़ी संख्या में युवा बैनर पोस्टर लेकर हाईवे और चौराहे पर आ गए है। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने शहर के मुख्य चौराहे भूड़ चौराहे पर जाम लगा दिया है।

पुलिस के साथ हुई झड़प
विरोध प्रदर्शन को लेकर युवाओं और पुलिस के बीच पछराव हुआ है। जिसके बाद मामले की सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स और पीएसी मौके पर पहुंची है। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। वहीं खुर्जा में भी इसी तरह का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है। प्रदर्शन कर रहे युवाओं की खुर्जा इंस्पेक्टर और सीओ के साथ तीखी झड़प भी हुई है। सेना की तैयारी कर रहे प्रदर्शनकारी युवा अग्निपथ योजना के आने से काफी आक्रोशित नजर आ रहे हैं।

Latest Videos

जानिए क्या बोले एसएसपी
वहीं एसएसपी शलोक कुमार ने बताया कि 'आज सुबह यह जानकारी मिली थी कि कुछ लड़के एक जगह एकत्रित हुए हैं। उनको समझा बुझाकर वापस भेज दिया गया है।  अभी वर्तमान में कोई समस्या नहीं है और उनके जो भी समस्याएं हैं, उनको सुन लिया गया है,  हमारी पुलिस की टीम पूरी तरह से मुस्तैद है।

मथुरा के एटीवी फैक्ट्री के पास हाईवे को युवाओं ने किया जाम
मथुरा के एटीवी फैक्ट्री के पास हाईवे को युवाओं ने जाम कर दिया और  युवाओं ने जमकर पथराव भी किया है। इस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। उधर, यमुना एक्सप्रेस वे पर बाजना कट पर युवाओं ने जाम लगा दिया है। हालांकि यहां पांच मिनट लगे जाम के बाद पुलिस ने खुलवा दिया, लेकिन दोबारा जाम लगाने का युवा प्रयास कर रहे हैं। एटीवी कट के पास लगे जाम में पुलिस ने पथराव कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज कर हवाई फायरिंग की है।

बलिया के बाद अब मथुरा में 'अग्निपथ' स्कीम को लेकर मचा बवाल, हाईवे समते कई सड़कों पर तोड़फोड़ जारी

'अग्निपथ' स्कीम के विरोध में बनारस में हंगामा, तोड़फोड़ और प्रदर्शन जारी

गाजीपुर में 'अग्निपथ' स्कीम के विरोध में उग्र प्रदर्शन, ट्रेनें हुईं खड़ी, यात्री परेशान

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
Delhi Election 2025 से पहले Arvind Kejriwal ने किया सबसे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा