अग्निवीरों को पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की नौकरी में मिलेगी प्राथमिकता- सीएम योगी

Published : Jun 15, 2022, 01:49 PM IST
अग्निवीरों को पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की नौकरी में मिलेगी प्राथमिकता- सीएम योगी

सार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय सेना में सेवा देने वाले अग्निवीरों को यूपी पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े विभागों में प्राथमिकता देने का ऐलान किया है।


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि अग्निपथ योजना के तहत सेवा के चार साल बाद यूपी सरकार पुलिस और अन्य संबंधित सेवाओं में प्राथमिकता देगी। दरअससल, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को भारतीय युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में सेवा के लिए एक आकर्षक भर्ती योजना को मंजूरी दी. इस योजना को 'अग्निपथ कहा जाता है और इस योजना के तहत चुने गए युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा।'

सीएम योगी ने क्या कहा
अग्निपथ, देशभक्त और प्रेरित युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देता है. केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के मुताबिक अग्निपथ योजना सशस्त्र बलों के युवा प्रोफाइल को सक्षम करने के लिए डिजाइन की गई है। इसी संदर्भ में सीएम योगी ने ट्वीट किया है - "माँ भारती की सेवा के उपरांत अग्निवीरों को यूपी सरकार प्रदेश पुलिस एवं संबंधित अन्य सेवाओं में प्राथमिकता प्रदान करेगी। युवाओं के उन्नयन एवं उनके सुरक्षित भविष्य के लिए बीजेपी की डबल इंजन की सरकार सतत समर्पित व पूर्णतः प्रतिबद्ध है. जय हिंद!"

सीएम योगी ने अग्निपथ योजना का किया स्वागत
इससे पहले मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर रहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'अग्निपथ योजना' को मंजूरी दिए जाने का सीएम योगी ने स्वागत किया है. सीएमओ के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि 'अग्निपथ योजना' सशस्त्र बलों के सामर्थ्य में वृद्धि करेगी. यह योजना देश की सुरक्षा को सुदृढ़ करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना भारतीय सैन्य इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय का सृजन करेगी. 'अग्निपथ योजना' का लक्ष्य सशस्त्र बलों को आधुनिक तकनीक से युक्त युवा शक्ति से जोड़ना है. इन युवाओं को 'अग्निवीर' की संज्ञा दी जाएगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने निजी क्षेत्र में विश्वविद्यालय स्थापित करने वाली संस्थाओं को सहयोग देने के दिए निर्देश

यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर जोर दे रहे सीएम योगी, ट्रामा सेंटर की सुविधाओं को बेहतर करने के दिए निर्देश

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सीमा हैदर का SIR फॉर्म चर्चा में, प्रशासन भी हैरान… सचिन ने भरा या नहीं? सस्पेंस बरकरार
वाराणसी में हाई अलर्ट? कई थानों की पुलिस तैनात, लेकन इस बार वजह BHU नहीं