सार

मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों में ट्रॉमा सेंटर की सुविधाओं को और बेहतर किए जाने की जरूरत है। लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान और गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज की ट्रॉमा क्षमता को और बढ़ाए जाने की जरूरत है।
 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की ओर से यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं (Health Facilities) पर खास जोर दिया जा रहा है। एक तरफ यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Brajesh Pathak) अपने औचक निरीक्षणों के सहारे अलग अलग जिलों के अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ सीएम योगी प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए विभागीय अफसरों को निर्देश देते हुए नजर आ रहे हैं। मंगलवार को सीएम आवास पर हुई टीम 9 की बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस के बेड़े में और बढ़ोतरी आवश्यक है। लिहाजा, सभी मोबाइल मेडिकल वैन क्रियाशील रहें। 

ट्रामा सेंटरों में सुविधाओं को बेहतर करने की खास जरूरत- सीएम योगी
मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों में ट्रॉमा सेंटर की सुविधाओं को और बेहतर किए जाने की जरूरत है। लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान और गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज की ट्रॉमा क्षमता को और बढ़ाए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नव स्थापित मेडिकल कॉलेजों में ट्रॉमा सुविधाओं को बेहतर रखने पर विशेष ध्यान दिया जाए। 

ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता के लिए IIT कानपुर ने तैयार किया खास मॉडल
बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस के बेड़े में और बढ़ोतरी आवश्यक है। सभी मोबाइल मेडिकल वैन क्रियाशील रहें। इनका रिस्पांस टाइम न्यूनतम रखे जाने के लिए तकनीकी सहयोग लिया जाना चाहिए। सीएम योगी ने अफसरों को बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता कराने के लिए आईआईटी कानपुर ने एक मॉडल तैयार किया है। इसका अध्ययन करते हुए बेहतर कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करें।

मंकीपॉक्स को लेकर सीएम योगी ने टीम 9 के साथ की बैठक, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

सीएम योगी आदित्यनाथ ने निजी क्षेत्र में विश्वविद्यालय स्थापित करने वाली संस्थाओं को सहयोग देने के दिए निर्देश