आगरा: दिव्यांगता का मजाक बनाए जाने पर तीसरी मंजिल से कूदा 12वीं का छात्र, स्कूल प्रबंधक पर लगाया गंभीर आरोप

यूपी के आगरा में 12वीं कक्षा के दिव्यांग छात्र ने स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि स्कूल प्रबंधक और शिक्षिका उसकी दिव्यांगता को लेकर ताना मारते थे। जिससे परेशान होकर छात्र ने ऐसा कदम उठा लिया।

Asianet News Hindi | Published : Dec 6, 2022 9:48 AM IST / Updated: Dec 06 2022, 03:25 PM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बता दें कि 12वीं कक्षा के दिव्यांग छात्र ने स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसके बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर छात्र की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे गुड़गांव रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि होश आने के बाद कॉलेज प्रबंधन पर छात्र ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है। वहीं छात्र के पिता ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ तहरीर दर्ज करवाई है। मामले पर तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

जन्म से ही विकलांग है छात्र
यह मामला आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र के रायभा गांव का है। किरावली के पैठ गली में रहने वाले धीरज कुमार बंसल का 17 वर्षीय पुत्र गौरव बंसल रायभा स्थित लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में 12वीं का छात्र है। गौरव बंसल जन्म से ही विकलांग है। गौरव के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल के प्रबंधक वीरेंद्र सिंघल और शिक्षिका रीना बेटे को उसकी दिव्यांगता का ताना मारते थे। साथ ही वह गौरव का मानसिक और आर्थिक रूप से उत्पीड़न करते थे। कॉलेज में परेशान व उत्पीड़न किए जाने से परेशान गौरव ने बीते 25 नवंबर को स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया।

Latest Videos

पुलिस कर रही मामले की जांच-पड़ताल
जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने धीरज कुमार बंसल को बेटे के छत से गिरने की जानकारी दी। वहीं बेटे को इलाज के लिए साकेत अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे गुड़गांव के एक बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया। वहीं 4 दिसंबर को जब छात्र को होश आया तो उसने कालेज प्रबंधक और टीचर द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात बताई है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

आगरा-जयपुर हाईवे पर ट्रक से हुई कार की भीषण भिड़ंत से मातम में बदली खुशियां, 4 की मौत, दूल्हा समेत 9 लोग घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक
7000 km का सफर तय करेगी 'वायु वीर विजेता' कार रैली, 50 से अधिक वायु योद्धा लेंगे हिस्सा
तलाक की जिद पर अड़ी पढ़ी-लिखी महिला और CJI का आंखे खोल देने वाला ज्ञान
Supreme Court On Bulldozer Action: SC ने सरकारों को अब ढंग से समझा दिया
गोली लगने के बाद आया अभिनेता गोविंदा का सबसे बड़ा बयान, जानें क्या कहा...