
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सोमवार रात करीब 9 बजे के आसपास कार के अंदर से एक युवती के चीखने-चिल्लाने की आवाज आई। जिस पर अनहोनी की आंशका के चलते ग्रामीणों ने सुनसान सड़क पर चल रही कार को घेर लिया। ग्रामीणों द्वारा कार का दरवाजा खुलवाने पर युवती बचाओ-बचाओ चिल्ला रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि एक युवक ने युवती के हाथ को पकड़ा था। जबकि दूसरा युवक बगल में बैठा था। इसके बाद लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। वहीं दूसरा युवक चकमा देकर मौके से फरार हो गया।
एक युवक मौके से हुआ फरार
बता दें कि यह मामला थाना पिनाहट के चचिहा रोड क्षेत्र का है। पीड़िता ने बताया कि कार के अंदर दोनों युवक उसके साथ जबरदस्ती कर रहे थे। वह जान बचाने के लिए आधे घंटे से चिल्ला रही थी। 20 वर्षीय युवती बाह की रहने वाली है। उसने बताया कि वह एत्माद्दौला के रामबाग में अपने परिवार के साथ रहती है। 6 महीने से पहले फोन के जरिए फतेहाबाद के एक युवक से युवक की दोस्ती हुई। जिसके बाद बटेश्वर मंदिर जाने की योजना बनी थी। पीड़िता ने बताया कि युवक ने उसे फतेहाबाद बुलाया था। इस दौरान वह कार से मंदिर के लिए निकले थे। लेकिन युवक उसको पूरा दिन इधर-उधर घुमाता रहा। जब शाम को युवती ने उसे घर छोड़ने को कहा तो वह उसे गुमराह करने लगा।
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस दौरान युवक उसे सुनसान जगह पर ले जा था। युवक ने उसके साथ जोर-जबरदस्ती की तो इससे युवती घबरा कर शोर मचाने लगी। वहीं जब ग्रामीणों ने पकड़े गए युवक से मामले के बारे में पूछा तो वह पहले ग्रामीणों को भी गुमराह करता रहा। इसके बाद युवक ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ आया था और युवती को पिनाहट छोड़ना था। वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। थानाध्यक्ष पिनाहट कुलदीप सिंह ने बताया कि प्रेम-प्रसंग का मामला लग रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। युवती के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।