आगरा: चलती कार में युवती से हुई छेड़छाड़, चीख-पुकार सुन लोगों ने ऐसे बचाई पीड़िता की जान

यूपी के आगरा में कार से युवती के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने कार को घेर लिया। इस दौरान पीड़िता ने बताया कि कार में बैठे दोनों युवक उसके साथ जोर-जबरदस्ती कर रहे थे। फिलहाल ग्रामीणों ने युवक को पुलिस को सौंप दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2022 9:13 AM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सोमवार रात करीब 9 बजे के आसपास कार के अंदर से एक युवती के चीखने-चिल्लाने की आवाज आई। जिस पर अनहोनी की आंशका के चलते ग्रामीणों ने सुनसान सड़क पर चल रही कार को घेर लिया। ग्रामीणों द्वारा कार का दरवाजा खुलवाने पर युवती बचाओ-बचाओ चिल्ला रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि एक युवक ने युवती के हाथ को पकड़ा था। जबकि दूसरा युवक बगल में बैठा था। इसके बाद लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। वहीं दूसरा युवक चकमा देकर मौके से फरार हो गया।

एक युवक मौके से हुआ फरार
बता दें कि यह मामला थाना पिनाहट के चचिहा रोड क्षेत्र का है। पीड़िता ने बताया कि कार के अंदर दोनों युवक उसके साथ जबरदस्ती कर रहे थे। वह जान बचाने के लिए आधे घंटे से चिल्ला रही थी। 20 वर्षीय युवती बाह की रहने वाली है। उसने बताया कि वह एत्माद्दौला के रामबाग में अपने परिवार के साथ रहती है। 6 महीने से पहले फोन के जरिए फतेहाबाद के एक युवक से युवक की दोस्ती हुई। जिसके बाद बटेश्वर मंदिर जाने की योजना बनी थी। पीड़िता ने बताया कि युवक ने उसे फतेहाबाद बुलाया था। इस दौरान वह कार से मंदिर के लिए निकले थे। लेकिन युवक उसको पूरा दिन इधर-उधर घुमाता रहा। जब शाम को युवती ने उसे घर छोड़ने को कहा तो वह उसे गुमराह करने लगा। 

Latest Videos

पुलिस कर रही मामले की जांच
इस दौरान युवक उसे सुनसान जगह पर ले जा था। युवक ने उसके साथ जोर-जबरदस्ती की तो इससे युवती घबरा कर शोर मचाने लगी। वहीं जब ग्रामीणों ने पकड़े गए युवक से मामले के बारे में पूछा तो वह पहले ग्रामीणों को भी गुमराह करता रहा। इसके बाद युवक ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ आया था और युवती को पिनाहट छोड़ना था। वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। थानाध्यक्ष पिनाहट कुलदीप सिंह ने बताया कि प्रेम-प्रसंग का मामला लग रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। युवती के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भौंक-भौंककर निकली बच्चे की जान के बाद कुत्ते को दी गई सजा-ए-मौत, ग्रामीणों ने खेत में ले जाकर मारी गोली

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।