आगरा: 3 साल लिव-इन में रहने के बाद युवक ने प्रेमिका को बना लिया सास, बेटी से ही कर ली शादी

Published : Jul 04, 2022, 02:28 PM IST
आगरा: 3 साल लिव-इन में रहने के बाद युवक ने प्रेमिका को बना लिया सास, बेटी से ही कर ली शादी

सार

यूपी के आगरा में एक युवक ने तीन साल तक लिव-इन में रहने के बाद अपनी प्रेमिका की बेटी से ही शादी कर ली। मामले को लेकर प्रेमिका ने परिवार शिकायत केंद्र जाकर मदद की गुहार लगाई है। आरोपी फरार है। 

आगरा: जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां युवक ने अपनी ही प्रेमिका को सास बना लिया। उसने प्रेमिका की बेटी से ही शादी कर ली। मामले में जब प्रेमिका को इस बारे में पता लगा तो उसने परिवार परामर्श केंद्र में जाकर इसकी शिकायत की। युवक ने शादी करने के बाद प्रेमिका की बेटी को उसके घर वापस भेज दिया और उसके बाद फरार हो गया। मामले में पीड़िता न्याय के लिए भटक रही है। 

लिव-इन में रहने से पहले भी कर चुका था शादी
मामला आगरा के यमुना किनारा क्षेत्र के प्रतिष्ठित परिवार से सामे आया है। जानकारी के अनुसार युवक पहले से ही शादीशुदा था। उसने अपनी पत्नी को छोड़ दिया था, जिसे लेकर पत्नी के साथ ही उसका मुकदमा चल रहा है। इस बीच युवक ने जयपुर हाउस निवासी महिला के साथ प्रेम संबंध बना लिया। जिस महिला से उसने प्रेम संबंध किया वह पहले से ही शादीशुदा थी और उसकी एक बेटी भी है। 

बहला-फुसलाकर शादी का लगा आरोप
महिला ने उस युवक पर धोखा देने का भी आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि युवक ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर शादी कर ली। इसके बाद पीड़िता ने परिवार शिकायत केंद्र जाकर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। महिला ने अपने प्रार्थनापत्र में बताया कि पिछले तीन साल से युवक के साथ वह लिवइन में थी। इस बीच युवक उसकी बेटी को परीक्षा दिलाने के लिए आगरा लेकर गया। परीक्षा देकर जब बेटी 4 दिन बाद वापस आई तो उसके गले में मंगलसूत्र था। महिला ने जब इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह आर्य समाज मंदिर में शादी कर चुकी है। हालांकि इस बात को भी तीन माह गुजर चुके हैं। अब युवक न ही उसे खर्च दे रहा है और न ही उसकी कोई खोज खबर ले रहा है। 

नूपुर शर्मा को लेकर अखिलेश के ट्वीट पर महिला आयोग सख्त, कहा- 3 दिन में एक्शन ले सरकार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोरखपुर में CM योगी करेंगे जनरल बिपिन रावत ऑडिटोरियम का उद्घाटन, पिपरौली को मिलेगा नया ITI
माघ मेला 2026: प्रयागराज की सड़कों पर नियॉन-स्पाइरल लाइट्स, शहर बनेगा दिव्य और जगमग